
देश की आम आवाम के जनाकांक्षाओं को पूरा करने वाला है यह बजट: गिरिराज
बेगूसराय। केंद्रीय बजट पेश होने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने प्रेसवार्ता कर बजट के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए पत्रकारों को कहा कि यह बजट देश की आम आवाम के जनाकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समग्र विकास की योजनाओं को फलीभूत करने की दिशा में यह सार्थक एवं सफल साबित होगा। विश्व गुरु बनने की दिशा में भारत के रक्षा ग्रामीण विकास कृषि शिक्षा स्वास्थ्य सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण विभागों को मजबूती प्रदान करते हुए मध्यम वर्ग के लोगों को समुचित रूप से समाहित करते हुए पेश किया गया है। बजट राष्ट्र के उत्थान में एक महत्वपूर्ण परिवर्तनकारी काम है जिससे देश की अधिक से अधिक आबादी लाभान्वित होगी एवं राष्ट्र उन्नति के मार्ग पर तीव्र गति से आगे बढ़ेगा। गौरतलब बात यह है कि उन्होंने एनडीए शासन काल की तुलना करते हुए कहा की यूपीए की सरकार ने विकास के नाम पर गरीबी हटाओ के नारे तक स्वयं को सीमित रखा जबकि प्रधानमंत्री की अगुवाई में देश समग्र विकास के साथ साथ गरीबी उन्मूलन की दिशा में भी स्वयं को सिद्ध कर रहा है और लोगों की आर्थिक विपन्नता समाप्त हो रही है जिससे संपूर्ण राष्ट्र में रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न हो रहे हैं और हर आयु वर्ग के लोग लाभान्वित होकर राष्ट्र निर्माण में अपने महती भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं। बजट में बिहार को मिले हिस्से पर अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की यह सोच है कि बिहार के विकास के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है और उसी अनुरूप उन्होंने बजट में बिहार को भागीदारी दी है जिससे बिहार विकास के तेज रफ्तार से स्वयं को जोड़कर अपनी अलग पहचान बनाएगा। विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के लोग जिस बजट को केवल बिहार का बजट बता रहे हैं उनकी मनसा ना तो राष्ट्र के उत्थान में अपनी भागीदारी निभाने में है और ना ही बिहार के प्रति वे संवेदनशील है। मौके पर नगर विधायक कुंदन कुमार भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन पप्पू सुनील कुमार मृत्युंजय कुमार वीरेश राम शंकर पासवान महामंत्री कुंदन भारती जिला प्रवक्ता शुभम कुमार युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित सन्नी छोटे लाल सिंह आयुष ईश्वर सहित अन्य मौजूद थे।