बन्द्वार महादलित टोले में डायरिया से हुई 7 मौतें जिला प्रशासन की घोर लापरवाही

प्रशासनिक उदासीनता के कारण आम जनजीवन संकट में, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन बने हुए 
बेगूसराय। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बन्द्वार महादलित टोले में डायरिया से हुई 7 मौतें और जिला प्रशासन की घोर लापरवाही के विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष विकास कुमार आजाद के नेतृत्व में हड़ताली चौक पर सांकेतिक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण आम जनजीवन संकट में है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन बने हुए हैं। धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विकास कुमार ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन तुरंत प्रभावी कदम नहीं उठाता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए बीमार लोगों का तत्काल इलाज सुनिश्चित किया जाए और प्रभावित इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जाए। इस दौरान वक्ताओं ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के उस बयान पर भी सवाल उठाया जिसमें उन्होंने बेगूसराय को स्वास्थ्य सुविधाओं में नंबर 01 बताया था जो कि धरातल पर हालात इसके बिल्कुल उलट हैं। वक्ताओं ने कहा कि अब तक न तो क्षेत्रीय विधायक कुंदन कुमार न सांसद गिरिराज सिंह और न ही अन्य जनप्रतिनिधि पीड़ितों से मिलने पहूंचे हैं यह उनकी संवेदनहीनता और जनता के प्रति उदासीन रवैये को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री का हर घर शौचालय  मुख्यमंत्री का सात निश्निश्चय योजना और नलजल योजना का पर्दाफास हुआ अगर ये सब योजना सरकारी धरातल पर कायम होता तो डायरिया जैसे महामारी रोग नहीं फैलता। भीम पुत्र गौतम ने कहा दलितों को ठगना बंद करो नहीं तो ये सरकार बदल देंगे और गरीब दास ने कहा हालत अभी चिंता जनक है जिला प्रशासन की लापरवाही से मौत हुई है। कुसमहौत निवासी राम कुमार ने कहा दलितों अपना वोट का अधिकार को समझ ले तो सत्ता पर कायम हो सकता है। सोनू मलिक ने कहा दलितों की हालत बहुत गंभीर है अभी तक मूलभूत आवश्यकता से वंचित है मनीष राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ ने कहा जिला प्रशासन जल्द सुनिश्चित कर महादलित बस्ती को डायरिया मुक्त करे। जिला उपाध्यक्ष रजनीश ने कहा कि बाकी बचे डारिया पीड़ित का इलाज सुनिश्चित करे। जिला प्रवक्ता ने कहा पीड़ित को कानूनी प्रावधान के अनुसार मुवाजा मिले और पीड़ित परिवार को एक सरकारी नौकरी मिले। मुसहरी निवासी रामधनी देवी ने कहा इलाज नहीं तो वोट नहीं सब जनप्रतिनिधि हमलोग को ठगने का कम किया है जब हमरा बेटा पोता नहीं रहेगा तो हम जी कर क्या करेंगे। रामबालक सदा ने कहा हम सब मिल कर अब मुसहरी में किसी को घुसने नहीं देगे पहले हमारी सुरक्षा और मूलभूत आवश्यकता पूरा करे तब वोट मिलेगा। कारी पासवान ने कहा गरीब का इलाज नहीं हो रहा है और सजायफ्ता को  आईसीयू बेड मिला है ऐसा भेदभाव क्यों। जिलाध्यक्ष विकास कुमार आजाद के नेतृत्व में अधिकारी से प्रतिनिधि मंडल ने मिला और मामले का संज्ञान ले जल्द ही निवारण का आश्वासन दिया गया।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles