
अब प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी स्कूल परिसर में ही, अनुभवी विशेषज्ञों के साथ :शीतल
माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में ‘स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ की भव्य शुरुआत
बेगूसराय। विद्यार्थियों के उज्ज्वल शैक्षणिक भविष्य को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम एसआईपी की शुरुआत माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल ने की है। इस अभिनव पहल के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंकों की तैयारी के साथ साथ आईआईटी जेईई एनईईटी यूजी एनटीएसई और विभिन्न ओलंपियाड परीक्षाओं की रणनीतिक और गहन तैयारी स्कूल परिसर में ही कराई जाएगी। इस अवसर पर आयोजित विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईटीएएनएस हब मुंबई के वाइस प्रेसिडेंट मनीष कुमार ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने एसआईपी को छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव बताते हुए कहा कि माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में आईटीएएनएस हब की अनुभवी शिक्षकों की टीम विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन देगी। इस अवसर पर उपस्थित विशेषज्ञ शिक्षकों में शामिल ब्रजनंदन कुमार केमिस्ट्री फैकल्टी आनंद किशोर मैथ फैकल्टी अश्वनी पति तिवारी बायोलॉजी फैकल्टी आनंद सिंह फिज़िक्स फैकल्टी इन सभी विशेषज्ञों को 10 वर्षों से अधिक का शिक्षण अनुभव प्राप्त है जो विद्यार्थियों को न केवल विषयों की गहरी समझ देंगे बल्कि आत्मविश्वास और सफलता की ओर अग्रसर भी करेंगे।
स्कूल की प्राचार्या डॉ शीतल देवा ने कहा हमारा प्रयास है कि हमारे बच्चे कोचिंग सेंटर की तलाश में भटकें नहीं बल्कि स्कूल परिसर में ही उन्हें सर्वोत्तम शिक्षण और मार्गदर्शन मिले। हम उन्हें शैक्षणिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना चाहते हैं। स्कूल के डायरेक्टर डॉ मनीष देवा ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा हम बच्चों को केवल परीक्षाओं के लिए नहीं बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए तैयार कर रहे हैं। एसआईपी माउंट लिट्रा की दूरदर्शी सोच का हिस्सा है जहाँ शिक्षा केवल अंक नहीं आत्मविश्वास कौशल और जीवन मूल्यों से जुड़ी होती है।अभिभावकों के लिए भी यह एक भरोसेमंद पहल है जहाँ उनके बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा बोर्ड परीक्षा की मजबूत नींव और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी यह सब एक ही छत के नीचे अनुभवी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त होगा।
यह पहल न केवल छात्रों के लिए बल्कि अभिभावकों के लिए भी संतोष और गर्व की भावना से भरने वाली है।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











