स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में बेगूसराय जिला ने पूरे भारत में प्राप्त किया प्रथम स्थान, 3 करोड़ की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी

स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में किया जाएगा राशि का उपयोग
बेगूसराय। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में जनवरी 2024 में बेगूसराय जिला ने पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसके तहत नीति आयोग द्वारा बेगूसराय जिला को 3 करोड़ की पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी। उपरोक्त राशि का उपयोग स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में किया जायेगा जिसके तहत योजनाओं का सृजन के लिए कार्य योजना का प्रस्ताव तयार किया जा रहा है एवं नीति आयोग से स्वीकृति के लिए अग्रतर कार्रवाही की जा रही है। डीएम तुषार सिंगला द्वारा लगातार आकांक्षी जिला के सभी सूचकांक से संबंधित समीक्षा की गई है जिसके फलस्वरूप जिला को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र मे अच्छी प्रगति के मद्देनजर देश में अच्छी रैंकिंग मिली है। आकांक्षी जिला के 6 सूचकांक यथा प्रसव पूर्व देखभाल एएनसी अनुपूरक पोषण इम्युनाइजेश सॉइल हेल्थ कार्ड बिजली सुविधा युक्त विद्यालय पाठपुस्तक उपलब्ध कराने वाले विद्यालय तथा आकांक्षी प्रखंड के 6 सूचकांक यथा प्रसव पूर्व देखभाल एएनसी अनुपूरक पोषण सॉइल हेल्थ कार्ड उच्च रक्तचाप जांच मधुमेह जांच स्वयं सहायता समूह है। जिसके तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला एवं प्रखंड को राशि प्रदान की जाती है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के सभी सूचनांक से संबंधित विभाग का बेगूसराय जिला अंतर्गत निरंतर बेहतर कार्य किया जाता है। भारत सरकार द्वारा 14 फरवरी को सभी पुरस्कृत जिलों के जिला पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की जाएगी। इस चर्चा में जिले की सफलता और भविष्य की योजनाओं पर विचार किया जाएगा। बेगूसराय द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रस्तावित योजनाओं की कार्य योजना बनाई जा रही है ताकी नीति आयोग से  स्वीकृति उपरांत उपरोक्त राशि जिला प्राप्त हो सके जिससे शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेगूसराय जिला अंतर्गत और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles