यात्रियों की सुरक्षा प्रशासन के लिए सर्वोपरि, इसमें सतर्कता निहायत जरूरी: मनीष 

प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रयागराज जाने एवं वापस लौटने वाले ट्रेनों में यात्रियों को पंक्तिबद्ध चढाएंगे एवं उतारने में करेंगे मदद
बेगूसराय। रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ मेला के आवागमन करने वाले यात्रियों की सुरक्षा भीड़ नियंत्रण तथा विधि व्यवस्था संधारण की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार शाम एसपी मनीष एवं डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर द्वारा स्टेशन का निरीक्षण किया गया। सभी पदाधिकारियों द्वारा स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते हुए भीड़ प्रबंधन की मौजूदा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने ट्रेन के ठहराव के समय प्लेटफार्म पर यात्रियों के ट्रेन में चढ़ने एवं उतरने समय रेलवे प्रशासन को मुश्तैद रहने का निर्देश दिया गया। एसपी द्वारा कहा गया की यात्रियों की सुरक्षा प्रशासन के लिए सर्वोपरि और इसमें सतर्कता निहायत जरूरी है। दिल्ली में घटित अप्रिय घटनाक्रम को दृष्टि में रखते हुए जानकारी दी गई की अभी राज्य के प्रायः सभी स्टेशनों पर कुंभ जाने वाले यात्रियों की अत्यधिक भीड़ हो रही है परिणामस्वरूप जिला प्रशासन राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त व्यवस्था के बाबजूद अत्याधिक भीड़ के कारण असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। अतः उक्त बिंदु को दृष्टि में रखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से फिलहाल यात्रा से बचने की एवं जनहित में भीड़ कम होने पश्चात कुंभ यात्रा की सलाह दी जाती है। महाकुंभ के अवसर पर भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से बरौनी रेलवे स्टेशन एवं बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की तीन पालियों में प्रतिनियुक्ति की गई है। बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के वरीय प्रभार में सदर अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे तो बरौनी रेलवे स्टेशन के वरीय प्रभार में तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि महाकुंभ मेला के मद्देनजर प्रयागराज जाने एवं वापस लौटने वाले ट्रेनों में लाईनवार यात्रियों को चढायेंगे एवं उतारने में मदद करेंगे। साथ ही अपने टीम के साथ लगातार प्लेटफार्मो का निरीक्षण करते रहेंगे जिससे कि किसी भी तरीके की अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके। निरीक्षण के क्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा एवं स्टेशन मैनेजर आदि उपस्थित थे।

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles