शराब बरामदगी के साथ एक विधि विरुद्ध किशोर को किया निरुद्ध 

बेगूसराय। बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब कारोबारी अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं आए दिन कहीं न कहीं उनका कारनामा देखते ही बनता है पुलिस के लाख घेराबंदी के बाद भी उनके हत्थे चढ़ ही जाते हैं। इसी कड़ी में लाखो थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मस्ती फतेहपुर ढाला के किनारे चाट में छुपाकर रखे 20 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया है साथ ही एक कारोबारी किशोर को गिरफ्तार किया गया है। बरामद सभी शराब 375 मिली नाइट क्वीन ब्रांड की बताई जाती जिसका मूल्य हजारों रुपए बताया जाता है।
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मस्ती फतेहपुर ढाला के समीप शराब कारोबारी डीलीभरी करने वाला है त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से शराब के साथ कारोबारी को पकड़ा गया हालांकि खरीददार भाग गया उसकी पहचान की जा रही है। वहीं एक विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles