
पूर्व विधायक बोगो सिंह के 61वां जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित होली मिलन समारोह में जमकर उड़े रंग गुलाल,
आकर्षक कलाकारों द्वारा नृत्य संगीत जोगिरा पर लोगों का मन मोहा
बेगूसराय। मटिहानी विधानसभा के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के 61वां जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित भव्य होली मिलन समारोह में जमकर रंग गुलाल उड़े। विधायक ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं दिया और जमकर खुशियां मनाई पूरा माहौल हर्षोल्लास और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों समर्थकों और क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। समारोह के दौरान सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं जिसमें आकर्षक कलाकारों द्वारा होली का पारंपरिक गीत जोगिरा लोकगीत और नृत्य ने समां बांध दिया वहीं उपस्थित जनसमूह ने पूर्व विधायक के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। सर्वप्रथम विधायक ने अपनी माता और परिवारजनों के साथ केक काटकर भावविह्वल हो आशीर्वाद लिया और सबों का मुंह मीठा किए। अपने बेबाक अंदाज में जनप्रिय चर्चित मृदुभाषी विधायक बोगो सिंह ने संबोधन में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और सामाजिक एकता व सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं बल्कि प्रेम और भाईचारे का पर्व है जो सभी को जोड़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि ये मेरे पिताजी की धरती है जिस माता के आंचल में मुझे संपूर्ण रूप से ताकत मिलती है उस माता की धरती सिहमा के साथ ही आज अपने माता पिता का भी चंदन वंदन अभिनंदन करता हूं और अपने पिता के माता पिता का भी चंदन अभिनंदन है जिस माता पिता के संयोग से मैं आपके बीच खड़ा हूं। बोगो को आपके द्वारा दी गई आशीर्वाद पर गौरब होता है जो आपने बड़े ईमानदारी से इस बेटा के जीवन के अंधकार को दूर करने का कार्य किया और मानवीय सेवा ईमानदारी के पथ पर चलने को आशीर्वाद और प्यार देने का कार्य किया है। आपके आशीर्वाद के द्वारा जनता दरबार लगाए जाते हैं मां के आंचल का इतना आशीर्वाद है जो जनता दरबार लगता है। इस श्रृष्टि में मानव को क्या चाहिए रोटी कपड़ा और मकान।

बोगो बाबू गरीबों पिछड़े और वंचितों के लिए हमेशा रहते हैं तैयार: आलोक
पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल ने कहा कि बोगो बाबू गरीबों पिछड़े और वंचितों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं आज से नहीं मैं इनको वर्षो से देखते आया हूं ये जनता दरबार लगाते हैं उनकी माता जी हमारे बीच बैठी हुई हैं धन्य हैं वो माता जिन्होंने ऐसे सपूत को जन्म दिया है जो हमेशा पूरा जीवन गरीबों वंचितों की सेवा करने में लगाएं हैं। मैं यह चाहता हूं भगवान इनकी उम्र को लंबी उम्र दें जिससे इनका सेवा की भावना गरीबों को मिल सके। फुलेना सिंह ने कहा कि बड़ी बहन का चरण वंदन अभिनंदन करता हूं। आज जो यह समां बना है अपलोग कहेंगे कि बोगो सिंह चुनाव के लिए ये सब कर रहे हैं लेकिन मैं बचपन से ही इनको देख रहा हूं यह दीन दुखियों और गरीबों के लिए मुक्त हस्त से दान करते आए हैं। आज होली मिलन समारोह खुशियां प्यार सामाजिक समरसता का त्योहार है आप खुशी खुशी मनावें और साथ में इनको आशीर्वाद देते जाएं।

CONTACT:- NEWS & ADD 7903657987