
लालू परिवार को शिक्षा से कुछ वास्ता नहीं इसलिए है ज्ञान का अभाव: संजय
पंचायत के हरेक बूथ पर 10 सक्रिय कार्यकर्त्ता साथी को तैयार करें अविलंब
बेगूसराय। आगामी बिधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ता जन संवाद कार्यक्रम नावकोठी प्रखंड के विष्णुपुर पंचायत में प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया बाबा केशरी नंदन मिश्र के आवास पर आयोजित की गई।
जिसमें नावकोठी प्रखंड जदयू के कार्यकर्ताओं से अपने पार्टी संगठन को मजबूत रखने पर जोड़ देतें हुए सभी पंचायत के हरेक बूथ पर 10 सक्रिय कार्यकर्त्ता साथी को तैयार कर अविलंब जमा करने का निर्देश दिया गया। और आप सभी पंचायत के सम्मानित पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड के सभी सम्मानित कार्यकर्ता साथी ससमय बूथ कमिटी तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को सौपने का आग्रह किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बखरी बिधानसभा प्रभारी अजय मंडल ने कहा राजद के ग्रस्त मानसिकता के बहकावे में नहीं आएगी जनता।

CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987