
नियुक्ति पत्र पाकर खुशी से झूम उठे शिक्षक,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का हर संभव करेंगे प्रयास
विद्यालयों में उपस्थित होकर अपने सभी कार्य भार का करेंगे निर्वहन
बेगूसराय। बिहार में आयोजित 51 हजार 389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गांधी स्टेडियम में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम समारोह में किया गया। आपको बता दे कि पटना में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार गीत से हुआ जिसके आरम्भ होते ही जिला अंतर्गत कार्यक्रम में शामिल सभी पदाधिकारियों जनप्रतिनिधि नवनियुक्त शिक्षकों आदि ने खड़े होकर बिहार गीत का गान किया। गौरतलब हो की बिहार लोकसभा आयोग पटना द्वारा तृतीय चरण के तहत प्रारंभिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 1374 अध्यापकों को अपबंधित नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। कक्षा 1 से 5 के विद्यालय अध्यापकों की संख्या 438 कक्षा 6 से 8 के विद्यालय अध्यापकों की संख्या 383 कक्षा 9 से 10 के विद्यालयों के अध्यापकों की संख्या 413 कक्षा 11 से 12 के विद्यालय अध्यापकों की संख्या 140 है। कुल शिक्षकों में से 490 महिला शिक्षक एवं 694 पुरुष शिक्षक शामिल है। इसके उपरांत डीएम द्वारा सभी नवनियुक्त अध्यापकों को संबोधित करते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा की सभी अध्यापक यह सुनिश्चित करेंगे की कि वह समय से अपने विद्यालयों में उपस्थित होकर अपने सभी कार्य भार का निर्वहन करेंगे साथ ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का हर संभव प्रयास करेंगे।

CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987