
बीएमपी 8 में शुरू हुआ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन
स्वास्थ्य केंद्र किराए पर चलता था अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यह खास उपहार मिला
बेगूसराय। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीएमपी 8 में बंद पड़े अस्पताल को पुनरुद्धार कर उसमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उल्लाव को चालू किया गया। इस अस्पताल का पुनः उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरीराज सिंह डीएम तुषार सिंगला नगर विधायक कुंदन कुमार समादेष्टा बीएमपी-8 नवजोत सिम्मी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पहले यह स्वास्थ्य केंद्र किराए पर चलता था अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यह खास उपहार बीएमपी 8 के कर्मचारियों और उस क्षेत्र के आस पास के लोगों को मिला। यह नया स्वास्थ्य केंद्र इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। यह महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि अब उन्हें प्रसव के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इससे क्षेत्र में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार होगा। यह स्वास्थ्य केंद्र स्थानीय समुदाय के लिए एक बड़ी राहत है जो अब अपने घर के पास गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। बीएमपी-8 में चालू किया गया यह नया स्वास्थ्य केंद्र जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह दर्शाता है कि सरकार स्थानीय समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आपको बता दें कि जिला अंतर्गत स्वास्थ्य ही नहीं हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। उद्घघाटन कार्यक्रम में सिविल सर्जन बेगूसराय डॉक्टर अशोक कुमार जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर गोपाल मिश्रा डीपीएम नसीम रजी सहित पिरामल फाउंडेशन और पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि एवं अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
CONTACT FOR NEWS &ADD – 7903657987