
महिलाओं का है विशेष दिवस, अपना हक अधिकार जानने को होना होगा जागरूक
बेगूसराय। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वैशाली समाज कल्याण संस्थान एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के बैनर तले महिला सम्मान सप्ताह पखवाड़ा के अंतर्गत मंसूरचक प्रखंड के दशरथपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत वार्ड नंबर एक में नारी सशक्तिकरण की दिशा में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बैनर तले उपस्थित ग्रामीण महिलाओ को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया गया साथ ही ज्यादा से ज्यादा किशोरियों को शिक्षित करने का संकल्प दिलाया गया। समुदायिक कार्यकर्ता रिंकू कुमारी ने कही की हमलोग एक विशेष दिन 08 मार्च को पुरे विश्व में महिला दिवस के रूप में मनाते हैं लेकिन हम महिलाओ को अपने अधिकार और सम्मान के लिए रोज संकल्पित होना होगा क्योंकि आज भी ग्रामीण परिवेश के खेत खिलहान में व्यस्त रहने वाले काम काजी महिलाएं नहीं जान पाती है की हमारे लिए भी विशेष दिवस होता है इसलिए उन्हें एहसास कराने के लिए प्रत्येक दिन महिला का सम्मान व अधिकारो के लिए गांव गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है जिससे कि गांव के कामकाजी महिलाए सही अर्थो में अपने अधिकारो के बारे जागरूक हो सके। इसी मिशन के अंतर्गत महिला सम्मान जागरूकता पखवाड़ा मानने के लिए मंसूचक एवं बेगूसराय सदर प्रखंड के बिभिन्न गांवो में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बैनर तले रैली स्कूल में किशोरियों को जागरूक करने का कार्यक्रम किया जा रहा है। क्योंकि आने वाली कल की किशोरी ही महिला है और वह अपने अधिकारो के लिए पूर्व से जागरूक हो सके। इस कार्यक्रम के दौरान क्रांति कुमारी पिंकी कुमारी दायमणी देवी पूनम देवी रिंकू कुमारी सरिता कुमारी सिद्धांत राजमणि रंजन उपस्थित थे।
CONTACT NEWS FOR ADD – 7903657987