
ललित नारायण मिश्र भारतीय राजनीति के ध्रुव ही नहीं बल्कि बिहार के विकास पुरुष थे : अवधेश
बेगूसराय। ललित नारायण मिश्र की 104वीं जयंती के अवसर पर एसबीएसएस महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो डॉ अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि वो केवल भारतीय राजनीति के ध्रुव ही नहीं बल्कि बिहार के विकास पुरुष भी थे जब वे देश के रेल मंत्री हुआ करते थे तो उन्हें बिहार के विकास के लिए बहुत कुछ किया। उनके अकाल मृत्यु से बिहार के रेलवे के विकास का अनेक कार्य प्रभावित हुआ उन्होंने अपनी कर्मभूमि मिथिलांचल की राष्ट्रीय पहचान बनाने के लिए पूरी तन्मयता से प्रयास किया। वाणिज्य विषय के प्राध्यापक धनंजय कुमार ने कहा कि स्व ललित बाबू विदेश व्यापार मंत्री के रूप में उन्होंने बाढ़ नियंत्रण एवं कोशी योजना में पश्चिमी नहर के निर्माण के लिए नेपाल भारत समझौता कराया। उन्होंने मिथिला चित्रकला को देश विदेश में प्रचारित कर उसकी अलग पहचान बनाई। मौके पर प्राध्यापक डॉ संजय भगत डॉ अमित कुमार गुंजन शिक्षकेत्तरकर्मी राजीव कुमार समीर कुमार भानु चौधरी सलित कुमार झा कारी सिंह अमित कुमार महाशंकर वर्मा नवल कुमार सोनू फरहान अजय कुमार मुन्ना कुमार वतन कुमार आदि मौजूद थे।