
इस बात का रखें विशेष ध्यान, मतदान केन्द्र की दूरी मतदाताओं से 2 किलोमीटर के अंदर हो:डीएम
निर्वाचन के मद्देनजर तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक में लिए कई निर्णय
बेगूसराय। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर तैयारियों से संबंधित एवं मतदाता सूची के सतत अद्यतनीकरण की समीक्षा के लिए कारगिल विजय सभा भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उनके द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बीएलओ के साथ प्रपत्र 6,7 एवं 8 तथा 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं विशेषकर महिलाओं को जोडने के लिए साप्ताहिक बैठक करने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी संभावित बूथों को पूर्व से ही निरीक्षण कर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं से संबंधित सभी तयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मतदान केन्द्र की दूरी मतदाताओं से 2 किलोमीटर के अंदर हो इस बात पर ध्यान देने के लिए सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया।

CONTACT NEWS & ADD – 7903657987