
आपसी विवाद को लेकर हुआ झगड़ा झंझट,चचेरे भाई ने युवती के पैर में गोली मार किया जख्मी
वहीं प्राप्त सूचना पर अविलंब पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा सूचना अनुसार चमनटोल दियरा स्थित घटनास्थल के पास पहुचकर मामले की जाँच पड़ताल की गई। आसपास उपस्थित स्थानीय लोगों एवं परिजनों से पुछताछ करने पर बताया गया कि जख्मी युवती का नाम कल्पना कुमारी पिता कृष्णनंदन यादव चमनटोल दियरा वार्ड नं 15 है साथ ही बताया गया कि पूर्व के आपसी विवाद को लेकर झगड़ा झंझट हुआ जिसमें चचेरे भाई के द्वारा युवती के पैर में गोली मार दिया जिससे वह जख्मी हो गई।स्थानीय लोगों के जुटते देख सभी भाग गए तत्पश्चात् पुलिस टीम के द्वारा सथानीय लोगों के सहयोग से जख्मी युवती को ईलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र साहेबपुरकमाल भेजा गया है जहाँ चिकित्सा पदाधिकारी से जख्मी के संबंध में पुछताछ करने पर बताया गया कि जख्मी युवती के पैर में गोली लगी है ईलाज किया जा रहा है स्थिति सामान्य है। घटना को एसपी के द्वारा गंभीरता से लेते हुए निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के नेतृत्व में साहेबपुरकमाल थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलूओं पर छानबीन करते हुए छापेमारी कर एक आरोपी गौतम कमार को पकड़ा जिसका उम्र 20 वर्ष पिता वरूण यादव हीराटोल बताया एवं विधिवत तलाशी में 01 देशी कटटा एवं 05 जिन्ता कारतूस बरामद किया गया है जिसे विधिवत जप्त किया गया तथा घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
