पैसे की मांग को लेकर दिव्यांग दुकानदार के घर में घुसकर की मारपीट दोनों ज़ख्मी, अस्पताल में भर्ती 

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
बेगूसराय। मुफस्सिल थानान्तर्गत पहाड़चक गांव वार्ड नं 27 में दिनांक 14 मार्च की संध्या में मनीष कुमार पिता रामसेवक चौधरी को उसके पडोसी से विवाद होने पर पड़ोसी के द्वारा कुछ ग्रामीण युवको को बुलाकर मनीष कुमार एवं उसके रिश्तेदार के साथ मारपीट किया गया जिससे दोनो जख्मी हो गए वहीं अस्पताल में ईलाज करवा रहे थे। इलाजोपरांत पीड़ित मनीष कुमार के द्वारा बताया गया की इनके दुकान पर 10-15 युवक झुंड़ बनाकर पहँचे एवं दुकान से सामान लेने के बाद पैसे की मांग किए तो गाली गलौज करने लगा जिसमें दुकान को बंद करते हुए घर चले गए थोड़ी देर बाद उक्त सभी युवक घर पर पडँचे तथा घर में घुसकर मारपीट करने लगा बचाने पहुँचे उनके रिशतेदार को भी उक्त लोगों के द्वारा पकड़कर खेत की ओर ले जाते हुए मारपीट करने लगे स्थानीय लोगों के जुटने पर सभी लोग भाग गए थे। आपको बता दें कि मीडिया खबर के अनुसार एक दिव्यांग दुकानदार के द्वारा बकाया पैसे की मांग करने पर एवं उसके रिश्तेदार को कुछ दबंग युवको के द्वारा मारपीट की गई है इस संदर्भ में मामले की पुलिस टीम के द्वारा हर एंगल से छानबीन करते हुए कार्रवाई की जा रही है। एसपी मनीष के निर्देशानुसार मामलें को गंम्भीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में मुफस्सिल थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर हर एंगल से छानबीन करते हुए एवं घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर  विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जारही है। वहीं एसपी ने बताया कि इस घटना से संबंधित कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जल्द ही उद्भेदन कर दिया जाएगा।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles