
60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को दिसंबर से दो हजार रुपए मिलेगा मासिक पेंशन : प्रशांत किशोर
15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त मिलेगी शिक्षा
बेगूसराय। जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत एक दिवसीय दौरे पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती बेगूसराय पहुंचे। बेगूसराय पहुंचने पर प्रशांत किशोर का सिमरिया धाम गोलंबर चांदनी चौक बीहट वीर कुंवर सिंह चौक सुभाष चौक दिनकर गोलंबर जीरो माईल मोती चौक मिर्चेया चौक दिन दयाल चौक तेघड़ा चौक आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने फूल माला से गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने तेघड़ा प्रखंड में उपस्थित लोगों की जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते प्रशांत किशोर ने बड़ा वायदा करते हुए कहा कि हमसे लिखकर ले लीजिए इस बार जब आप दिवाली और छठ मनाईएगा तो यह आपकी गरीबी और आपके बदहाल बिहार के बदहाली का अंतिम छठ होगा जो बदहाल बिहार मनाएगा। क्योंकि छठ के बाद आपके यहां खुशहाली आने वाली है। दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।

CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987