60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को दिसंबर से दो हजार रुपए मिलेगा मासिक पेंशन : प्रशांत किशोर 

15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त मिलेगी शिक्षा 
बेगूसराय। जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत एक दिवसीय दौरे पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती बेगूसराय पहुंचे। बेगूसराय पहुंचने पर प्रशांत किशोर का सिमरिया धाम गोलंबर चांदनी चौक बीहट वीर कुंवर सिंह चौक सुभाष चौक दिनकर गोलंबर जीरो माईल मोती चौक मिर्चेया चौक दिन दयाल चौक तेघड़ा चौक आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने फूल माला से गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने तेघड़ा प्रखंड में उपस्थित  लोगों की जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते प्रशांत किशोर ने बड़ा वायदा करते हुए कहा कि हमसे लिखकर ले लीजिए इस बार जब आप दिवाली और छठ मनाईएगा तो यह आपकी गरीबी और आपके बदहाल बिहार के बदहाली का अंतिम छठ होगा जो बदहाल बिहार मनाएगा। क्योंकि छठ के बाद आपके यहां खुशहाली आने वाली है। दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस बार जो छठ मनेगा आपका बाल बच्चा आपका पति बाहर से गांव वापस आएगा तो छठ के बाद 10 से 12 हजार रुपए की मजदूरी करने के लिए अपना राज्य गांव घर परिवार छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा ये प्रशांत किशोर का वायदा है। उन्होंने कहा कि मजदुरी मिलने या दो हजार पेंशन मिलने से जीवन नहीं सुधरेगा जिसका बच्चा 15 साल से कम उम्र का है नवंबर में जब जनता का राज बनेगा जिसका बच्चा भी 15 साल से कम उम्र का है जब तक सरकारी स्कूल सरकारी व्यवस्था नहीं सुधरेगी आप अपने बच्चे को प्राइवेट अंग्रेजी स्कूल में भेजिए उसका फीस सरकार की ओर से भरा जाएगा जिससे कि गरीब से गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी स्कूल में पढ सके। उन्होंने सभी को इसके साथ ही बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक व्यवस्था परिवर्तन नहीं होगा आप व्यवस्थित नहीं होंगे।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles