शिक्षा सिर्फ पुस्तकों तक सीमित नहीं बल्कि बच्चों के संपूर्ण विकास का माध्यम है : शीतल 

माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ग्रेजुएशन डे 
बेगूसराय। माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में ग्रेजुएशन डे का भव्य आयोजन किया गया जिसमें किड्ज़ी और माउंट लिट्रा के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी मासूम मुस्कान और रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के अभिभावकगण उपस्थित रहे जिन्होंने अपने नन्हे सितारों को जीवन के एक नए सफर पर आगे बढ़ते हुए देखा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसे विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ शीतल देवा एवं उपस्थित अभिभावकों ने संयुक्त रूप से किया। यह दीप शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य की ओर एक नई किरण का प्रतीक बना। किड्ज़ी और माउंट लिट्रा के छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों मनमोहक नृत्य और शानदार प्रस्तुतियों से पूरे माहौल को आनंदमय बना दिया। मंच पर उनकी मासूम मुस्कान और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों ने अभिभावकों को गर्व से भर दिया। छोटे ग्रेजुएट्स का गर्व भरा पल जब नन्हे नन्हे बच्चों को ग्रेजुएशन कैप पहनाई गई और प्रमाण पत्र वितरित किए गए तो पूरा वातावरण भावनाओं से भर गया। कई अभिभावकों की आँखों में आँसू आ गए क्योंकि यह पल उनके लिए अपने बच्चे के पहले शैक्षिक पड़ाव की एक स्मरणीय उपलब्धि थी। प्रधानाचार्या डॉ. शीतल ने संदेश देते कहा कि बचपन की यह छोटी सी उड़ान ही आगे चलकर बड़ी ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा बनती है। शिक्षा सिर्फ पुस्तकों तक सीमित नहीं बल्कि बच्चों के संपूर्ण विकास का माध्यम है। माउंट लिट्रा हमेशा अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित रहेगा।
निदेशक डॉ. मनीष देवा का संदेश प्रेरणादायक रहा और कहा कि हर बच्चा अपने आप में एक अनमोल रत्न है जिसे सही मार्गदर्शन से निखारा जाता है। ग्रेजुएशन डे सिर्फ एक औपचारिकता नहीं बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत है। हम शिक्षा में नवीनतम पद्धतियों और आधुनिक तकनीकों के साथ अपने विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ भविष्य देने के लिए कृतसंकल्पित हैं। अंत में माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल के एआई रोबोटिक्स कार्यक्रम का विशेष प्रदर्शन किया गया। यह सत्र विद्यार्थियों के तकनीकी कौशल और भविष्य की शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका को दर्शाता है। बच्चों ने रोबोटिक्स के अद्भुत मॉडल प्रस्तुत किए जिससे यह साबित हुआ कि वे 21वीं सदी के स्मार्ट लर्निंग और नवाचार में कितने सक्षम हैं।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles