विद्यालय का उद्देश्य:ग्रामीण और शहरी शिक्षा के बीच की खाई को पाटना, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी आधुनिक शिक्षा का उठा सकें लाभ: नवनीत

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे विद्यालय का उद्घाटन।

बेगूसराय। वर्ल्डव्यू एकेडमी का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण और शहरी शिक्षा के बीच की खाई को पाटना जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी आधुनिक शिक्षा का लाभ उठा सकें। छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक कौशल और आत्मविश्वास से लैस करना ताकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें और विद्यालय के माध्यम से स्थानीय विकास को बढ़ावा देना और क्षेत्र में नए अवसरों का सृजन करना। ये बातें वर्ल्डव्यू एकेडमी के निदेशक नवनीत ने मोहनपुर स्थित विद्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया। उन्होंने बताया कि 29 मार्च शनिवार को विद्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और विशिष्ट अतिथि ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा किया जाएगा। यह एकेडमी केवल एक विद्यालय नहीं बल्कि एक दृष्टि और संकल्प है जिसका उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा मिले। हमारा लक्ष्य है कि बच्चों को न केवल शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाया जाए बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए कुशल आत्मनिर्भर और नैतिक रूप से मजबूत बनाया जाए। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय की प्रमुख विशेषताएं स्मार्ट क्लासरूम इंटरैक्टिव लर्निंग पैनल्स के साथ आधुनिक शिक्षण सुविधाएं साथ ही बच्चों को नवाचार और तकनीक में दक्ष बनाने के लिए रोबोटिक्स और टेक्नोलोजी लैब प्रदान करना। वहीं खेल की सुविधा में तैराकी स्विमिंग पूल और हॉर्स राइडिंग के विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था उपलब्ध कराना। समग्र विकास पाठ्यक्रम के साथ सह पाठ्यक्रम गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान देना। हमारे विद्यालय का विशेष फोकस वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने पर है इसके लिए हम छात्रवृत्ति और विशेष सहायता योजनाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे।

CON NTACT FOR NEWS & ADD-7903657987


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles