
उपलब्धि : सेल एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी पुस्तक का किया विमोचन : डॉ अवधेश
ज्ञानुपयोगी पुस्तक लिखकर समाज को नई दिशा प्रदान करते रहें शिक्षक
बेगूसराय। एसबीएसएस महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह के द्वारा महाविद्यालय के जंतु विभाग के विद्वान शिक्षक डॉ राजीव कुमार शर्मा द्वारा रचित पुस्तक सेल एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि डॉ राजीव ने अपने ज्ञान से इस पुस्तक को संचित किया है इसे पढ़कर विभिन्न वर्गों एवं प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगी माँ सरस्वती की कृपा सदा सभी छात्र छात्राएं शिक्षकों पर बनी रही और सभी शिक्षक ज्ञानुपयोगी पुस्तक लिखकर समाज को नई दिशा प्रदान करते रहें। डॉ राजीव ने पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह पुस्तक के स्नातक से स्नातकोत्तर तथा नेट के छात्रों के लिए है यह पुस्तक मार्केट में अब उपलब्ध है इसे फ़िलिपकार्ट और अमेजोन से भी ख़रीदा जा सकता है। इस पुनीत अवसर पर विद्वान शिक्षक डॉ संजय भगत डॉ रुचि जैन डॉ अरुणी कुमार डॉ विद्या सागर धनंजय कुमार डॉ रूपेश मिश्रा डॉ मोहम्मद परवेज़ सहित अन्य उपस्थित थे।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











