स्वास्थ्य मनुष्य का मूल धन और यह दिन एक तारीख नहीं है, अच्छे स्वास्थ्य की अहमियत की याद दिलाने का होता खास मौका : शीतल

वर्ल्ड हेल्थ डे को बच्चों ने माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल  में धूमधाम से मनाया
बेगूसराय। वर्ल्ड हेल्थ डे को बच्चों ने माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव एवं किडजी वात्सल्य विहार में धूमधाम से मनाया l इस अवसर पर बच्चों ने पर्यावरण क्षरण से होने वाले प्रतिकूल प्रभावों व बचाव बारे में प्रश्नोत्तरी वाद  विवाद नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से जाना l विद्यालय की प्राचार्या डॉ शीतल देवा ने कहा कि किसी भी दिवस के सफल आयोजन के लिए हर वर्ष एक विषय निर्धारण किया जाता है और इस बार विश्व स्वास्थ्य दिवस  का विषय है स्वच्छ शुरुआत आशापूर्ण भविष्य है। श्रीमती देवा ने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य का मूल धन है और यह दिन एक तारीख नहीं है बल्कि यह हमें अच्छे स्वास्थ्य की अहमियत की याद दिलाने के लिए खास मौका होता है।
इसे शुरू करने का उद्देश्य लोगों को बीमारियों की रोकथाम सेहतमंद जीवन शैली स्वास्थ्य सामानता को बढ़ावा स्वास्थ्य सेवा तक सभी की पहुंच और सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधा के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में बढ़ती बीमारियां के कारण विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाना जरूरी हो गया है हर साल एक नई बीमारी सामने आती है जो लोगों में चिंता पैदा कर देती है। विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि W.H.O का कहना है कि एक अच्छे स्वास्थ्य का संबंध सिर्फ अच्छे खान पान से ही नहीं है बल्कि यह देखना है कि कैसे हम सभी विश्व भर में स्वस्थ जीवन जीने में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सिर्फ शारीरिक रूप से ही फिट रहना जरूरी नहीं है बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ रहना भी जरूरी है इसके लिए आपको बचपन से ही अपने स्वास्थ्य पर सही ध्यान देना होगा।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles