
स्वास्थ्य मनुष्य का मूल धन और यह दिन एक तारीख नहीं है, अच्छे स्वास्थ्य की अहमियत की याद दिलाने का होता खास मौका : शीतल
वर्ल्ड हेल्थ डे को बच्चों ने माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया
बेगूसराय। वर्ल्ड हेल्थ डे को बच्चों ने माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव एवं किडजी वात्सल्य विहार में धूमधाम से मनाया l इस अवसर पर बच्चों ने पर्यावरण क्षरण से होने वाले प्रतिकूल प्रभावों व बचाव बारे में प्रश्नोत्तरी वाद विवाद नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से जाना l विद्यालय की प्राचार्या डॉ शीतल देवा ने कहा कि किसी भी दिवस के सफल आयोजन के लिए हर वर्ष एक विषय निर्धारण किया जाता है और इस बार विश्व स्वास्थ्य दिवस का विषय है स्वच्छ शुरुआत आशापूर्ण भविष्य है। श्रीमती देवा ने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य का मूल धन है और यह दिन एक तारीख नहीं है बल्कि यह हमें अच्छे स्वास्थ्य की अहमियत की याद दिलाने के लिए खास मौका होता है।


CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987