एनटीपीसी बरौनी में अग्निशमन सेवा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

अग्नि सुरक्षा से सम्बंधित दिलाई शपथ और शहीद अग्निशमन कर्मियों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा 
बेगूसराय। एनटीपीसी बरौनी में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्निशमन शाखा द्वारा दिनांक 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों के बलिदान को याद करते हुए एवं अग्नि सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही अग्नि सुरक्षा में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उप कमांडेन्ट आकाश सक्सेना ने सभी उपस्थितों को अग्नि सुरक्षा से सम्बंधित शपथ दिलाई और शहीद अग्निशमन कर्मियों के सम्मान में 2 मिनट का मौन भी रखा गया।
विभिन्न हित कारकों को जागरूकता व शमन उपायों के बारे में भी जानकारी देने के लिए सूचना पुस्तिका का वितरण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन दिनांक 20 अप्रैल को होगा और सप्ताह अंतर्गत प्लांट परिसर टाउनशिप वह समीपवर्ती क्षेत्रों में जागरूकता और प्रचार प्रसार के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे साथ ही ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के लिए शमन उपायों का भी प्रदर्शन किया जायेगा । कार्यक्रमों का लक्ष्य यह प्रचारित करना है कि सतर्कता और जन जागरूकता से अग्नि दुर्घटनाओं का आसानी से रोकथाम और निपटान संभव है। कार्यक्रम का समापन सहायक कमांडेंट भास्कर दास द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण अनिल कुमार त्रिपाठी एनटीपीसी के अधिकारीगण निरीक्षक कुलदीप कुमार आर के सिंह  सहायक निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार सी के मिश्रा एवं अग्निशमन शाखा के बल के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles