
उद्भेदन: टोटो ई- रिक्शा की हुई लूट पलिस टीम के द्वारा किया घटना का उद्भेदन 06 अपराधकर्मी को 01 देशी कटटा 03 कारतूस एवं अन्य सामान बरामद
01 देशी कटटा 03 कारतूस एवं लूटी गयी ई-रिक्शा बरामद
05 ई-रिक्शा व लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल भी किया बरामद
बेगूसराय। मंसूरचक थानान्तर्गत दिनांक 18 अप्रैल को एक टोटो ई- रिक्शा की हुई लूट मामलें का पलिस टीम के द्वारा घटना का उदमेदन करते हुए घटना में संलिप्त 06 अपराधकर्मी को 01 देशी कटटा 03 कारतूस एवं लूटी गयी ई-रिक्शा बरामद के साथ अन्य 05 ई-रिक्शा व लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल किया बरामद। तेघड़ा डीएसपी ने प्रेस को घटना का विवरण बताया कि मंसूरचक थाना को एक व्यक्ति अरूण कुमार पिता रामप्रीत सिंह चँदचौर जनकपुर थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर के द्वारा एक आवेदन दिया गया कि दिनांक 16 अप्रैल की संध्या में एक लड़का साठा जाने के लिए गाड़ी भाड़ा बुक किया था जिसमें ई-रिक्शा से जाने के क्रम में रास्ते में गोविन्दपुर ब्रम्हास्थान के निकट सवार व्यक्ति के ही अन्य 02 साथी मोटरसाईकिल से पहुंचे एवं ई-रिक्शा को रोकवाते हुए हथियार दिखाकर ई-रिक्शा एवं मोबाईल छिनकर भाग गए जिसके संबंध में मंसूरचक थाना में कांड दर्ज कर अनुसधान प्रारंभ किया गया। एसपी के द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्देशानुसार तेघड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मंसूरचक थाने की पुलेस टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एव सूचना आसूचना संकलन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधकर्मी दिनेश चौधरी पिता मदन चौधरी एवं कुदन क्मार पिता स्व नागेश्वर साह दोनो मंझौल कमला थाना मंझौल को उसके घर से पकड़ा गया। विधिवत तलाशी में लूटी गयी ई-रिक्शा के साथ अन्य 04 ई-रिक्शा भी बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाए दोनो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाए अपराधकर्मियों से पूछताछ करने पर लूट की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया तथा इनके निशानदेही पर घटना में संलिप्त अन्य सहयोगी साथी महेश कुमार पिता पलटन साह कैदराबाद थाना बछवाड़ा कष्णा कुमार पिता उमाशकर महतो दशरथपुर थाना मंसूरचक प्रान कमार पिता स्व शिवशंकर महतो एवं सौरभ कुमार पिता अरविन्द कुमार दोनों खोनसा थाना दलसिंहसराय जिला समस्तीपुर को भी पकड़ा गया। उनके पास विधिवत तलाशी में 01 देशी कट्टा 03 कारतूस एवं घटना के दौरान प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों को विधिवत जप्त कर पकड़ाए अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987