उद्देश्य:बच्चों को पढ़ाई के लिए आवश्यक साधन उपलब्ध कराना और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करना

मैत्री लेडीज क्लब एनटीपीसी ने चकिया विद्यालय में किया शिक्षा सामग्री वितरण 
बेगूसराय। शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सराहनीय पहल एनटीपीसी बरौनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के तहत की गई। मैत्री लेडीज़ क्लब बरौनी के संरक्षण में तथा सीएसआर टीम के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय चकिया में एक विशेष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत स्कूल में अध्ययनरत 150 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के लिए आवश्यक साधन उपलब्ध कराना और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करना रहा। विद्यालय में शुद्ध पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एक आधुनिक वाटर कूलर भी प्रदान किया गया जिससे गर्मी के मौसम में बच्चों को साफ और ठंडा पानी उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की सुविधा के लिए एक सीलिंग फैन और 30 स्लेट व पेंसिल भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान मैत्री लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष डोलन चंपा घोष ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उन्हें मेहनत लगन व ईमानदारी के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को यह संदेश भी दिया कि शिक्षा ही भविष्य की चाबी है जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। इस अवसर पर मैत्री लेडीज़ क्लब की अन्य वरिष्ठ सदस्याएं एनटीपीसी बरौनी की सीएसआर एवं एचआर टीम के अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को शुभकामनाएँ दीं और विद्यालय प्रबंधन से मिलकर उनके समग्र विकास के लिए निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया। एनटीपीसी बरौनी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए उत्साहजनक रहा बल्कि क्षेत्रीय समाज में भी एक सकारात्मक संदेश छोड़ गया। स्थानीय लोगों ने एनटीपीसी और मैत्री लेडीज़ क्लब की इस सराहनीय पहल के प्रति आभार व्यक्त किया।
CONTACT FOR NEWS &  ADD – 790365787

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles