
उद्देश्य:बच्चों को पढ़ाई के लिए आवश्यक साधन उपलब्ध कराना और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करना
मैत्री लेडीज क्लब एनटीपीसी ने चकिया विद्यालय में किया शिक्षा सामग्री वितरण
बेगूसराय। शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सराहनीय पहल एनटीपीसी बरौनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के तहत की गई। मैत्री लेडीज़ क्लब बरौनी के संरक्षण में तथा सीएसआर टीम के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय चकिया में एक विशेष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत स्कूल में अध्ययनरत 150 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के लिए आवश्यक साधन उपलब्ध कराना और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करना रहा। विद्यालय में शुद्ध पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एक आधुनिक वाटर कूलर भी प्रदान किया गया जिससे गर्मी के मौसम में बच्चों को साफ और ठंडा पानी उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की सुविधा के लिए एक सीलिंग फैन और 30 स्लेट व पेंसिल भी वितरित किए गए।

CONTACT FOR NEWS & ADD – 790365787