
प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जदयू मीडिया सेल के जिला कार्यकारणी एवं प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी
जदयू मीडिया सेल ने किया संगठन विस्तार
बेगूसराय। बिहार प्रदेश जदयू नेतृत्व के निर्देश पर जदयू मीडिया सेल के जिला कार्यकारणी एवं प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी की गई है। जिला जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष मोनू पटेल की अध्यक्षता में कमिटी विस्तार की बैठक की गई। बैठक में मीडिया सेल संगठन का विस्तार किया गया वहीं जिले में 17 प्रखंड अध्यक्ष एक महानगर अध्यक्ष 05 उपाध्यक्ष 09 महासचिव10 सचिव समेत एक कार्यालय प्रभारी के रूप में मनोनीत किया गया। मीडिया सेल जिलाध्यक्ष मोनू पटेल ने कहा महानगर अध्यक्ष सभी मीडिया सेल प्रखंड अध्यक्ष एवं सम्मानित मीडिया सेल पदाधिकारी को बधाई हमें आशा और पूर्ण विश्वास है कि आप अपने दायित्वों को निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करेंगे और पार्टी मजबूती के लिए कार्य करेंगे। जिलाध्यक्ष रूदल राय ने कहा माननीय मुख्यमंत्री के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को मीडिया सेल के साथी अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे।

CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987