
निगरानी टीम के हत्थे चढ़े मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत शंकर प्रसाद,पैक्स गोदाम बनाने के लिए मांगे थे 25 हजार
10 हजार रुपए रिश्वत की रकम से साथ जीरोमाइल से गिरफ्तार
बेगूसराय। जिले में एक बड़ी खबर चौंकाने वाला उस समय सामने आया जब सबके होश उड़ गए जहां निगरानी विभाग की टीम ने मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत शंकर प्रसाद को 10 हजार रुपए रिश्वत की रकम के साथ जीरोमाइल से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए सर्किट हाउस ले गई। निगरानी विभाग की यह कार्यवाई जिले में सरकारी कर्मियों और बिचौलियों के बीच हलचल पैदा कर दिया क्योंकि अभी दुर्गा पूजा का समय चल रहा है बहुत से काम का निबटारा करने का समय आ गया है। निगरानी की इस कार्रवाई से चहूंओर चर्चा का विषय बना हुआ है लोग तरह तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब बात यह है कि निगरानी की यह कोई नई कार्रवाई नहीं है बीते महीनों भी कार्रवाई हो चुकी है जिसमें सीओ और डाटा ऑपरेटर उनकी शिकंजे में जा चुके हैं। आपको बता दें कि निगरानी की टीम ने मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को पैक्स गोदाम बनाने की स्वीकृति के लिए मांगी गई रकम के एवज में की गई कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। निगरानी पुलिस उपाधीक्षक श्री राम चौधरी ने बताया कि 15 सितंबर को परिवादी अखिलेश कुमार बछवाड़ा प्रखंड के रसीदपुर पैक्स अध्यक्ष ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो कार्यालय में उपस्थित होकर एक लिखित शिकायत पत्र दाखिल किए कि पैक्स गोदाम बनाने के लिए दिनांक 17 फरवरी को मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को आवेदन दिए थे उसकी स्वीकृति के लिए आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए मुख्य सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है हम उतना रकम देने में सक्षम नहीं हैं और किसी भी परिस्थिति में रिश्वत देना नहीं चाहते हैं। परिवादी द्वारा दिए गए आवेदन का सत्यापन ब्यूरो द्वारा कराया गया तो आरोप सत्य पाया। इसी आलोक में पूर्व सूचना पर जीरोमाइल के इर्द गिर्द टीम के द्वारा जाल बिछाया गया जैसे ही आरोपी रंजीत शंकर प्रसाद जीरोमाइल के पास 10 हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे और उनके द्वारा रकम लेकर बैग में रखा गया निगरानी टीम के द्वारा रंगे हाथ पकड़ा लिया गया जिसे सर्किट हाउस में लाकर पूछताछ शुरु कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











