
माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में आपदा सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन
“सुरक्षित भारत – शिक्षित भारत” की दिशा में एक सशक्त पहल
बेगूसराय। विद्यार्थियों की सुरक्षा और सजगता को ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में किया गया। यह अभ्यास युद्ध जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित निर्णय और आत्म-संरक्षण की तैयारी को ध्यान में रखते हुए किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जैसे ही सायरन बजने के साथ हुई पूरे विद्यालय परिसर में अनुशासन और सतर्कता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। छात्रों को पहले से इसे एक सामान्य सुरक्षा अभ्यास के रूप में बताया गया था ताकि उनके मन में किसी प्रकार की घबराहट उत्पन्न न हो। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के निर्देशों का पालन करते हुए “Drop, Down and Cover” की अंतरराष्ट्रीय तकनीक को अपनाया। सभी छात्र तुरंत नीचे झुके (Drop) ज़मीन से सटे (Down) और अपने सिर एवं गर्दन को दोनों हाथों से ढकते हुए (Cover) बेंच के नीचे सुरक्षित मुद्रा में बैठ गए। यह तकनीक प्राकृतिक आपदाओं और आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षा की सबसे प्रभावी प्रक्रियाओं में से एक मानी जाती है।
मॉक ड्रिल के मुख्य उद्देश्य थे—संकट की स्थिति में शांति और अनुशासन बनाए रखना शिक्षकों के निर्देशों का त्वरित पालन करना स्व-सुरक्षा की व्यावहारिक तकनीकों को सीखना जागरूक सतर्क और सशक्त नागरिक बनाना।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ शीतल देवा ने कहा इस प्रकार के अभ्यास विद्यार्थियों में आत्म-विश्वास और धैर्य का विकास करते हैं। हमारा प्रयास है कि हमारे छात्र न केवल शैक्षणिक रूप से समृद्ध हों बल्कि हर परिस्थिति में स्वयं को और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रखने में सक्षम बनें। वहीं डॉ मनीष देवा ने कहा
आज के युग में सजगता ही सुरक्षा है। यह मॉक ड्रिल विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव देती है और उन्हें मानसिक रूप से तैयार करती है जिससे वे किसी भी चुनौती का साहसपूर्वक सामना कर सकें। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से स्कूल ने यह संदेश दिया कि अनुशासन सतर्कता और समय पर निर्णय की क्षमता से हम किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से सुरक्षित रूप से उबर सकते हैं। यह अभ्यास छात्रों के लिए केवल एक ड्रिल नहीं बल्कि जीवन जीने की एक सच्ची शिक्षा थी।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987