
जमीन की कमी के कारण बीआरसी भवन नहीं रहने पर अंचल अधिकारी को अविलंब जमीन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश : डीएम
जनप्रतिनिधि और प्रशासन के बीच संवाद होने से हर समस्या का समाधान होता है
बेगूसराय। डंडारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित योजनाओं का निरीक्षण डीएम तुषार सिंगला द्वारा किया गया। सर्वप्रथम डीएम द्वारा तेतरी पंचायत में बने पशु अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण भी किया। मौके पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद तेतरी पंचायत में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया जहाँ कार्य प्रगति पर देख प्रसन्न्ता जाहिर करते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। क्षेत्र भ्रमण के उपरांत डंडारी प्रखंड परिसर में आयोजन जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं 5 लाभुकों को आवास पूर्ण करने के उपरांत सांकेतिक चाभी आपूर्ति विभाग अंतर्गत 6 लाभुकों को राशन कार्ड स्वास्थ्य विभाग के 10 लाभुकों को आयुष्मान कार्ड 5 महादलित महिला को जीविका से जुड़ने पर पासबुक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत 5 लाभुकों को वृद्धजन पेंशन का लाभ एवं अभियान बसेरा फेज 2 के अंतर्गत 10 लाभुकों को पर्चा दिया गया। जनसंवाद में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र विशेष संबंधित समस्याओं को सुना गया एवं आम लोगों द्वारा बतायी गई समस्याओं को भी सुना गया एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जमीन की कमी के कारण बीआरसी भवन नहीं रहने पर जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी को अविलंब जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि बीआरसी का भवन निर्माण कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पंचायतों के टोलों टोलों में डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर लगाया जा रहा है वैसे लाभुक जो सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित है वे वहां जाकर अपना आवेदन दे सकते है अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है सरकार स्वयं आपके पास आकर आपकी समस्याओं का समाधान करेगी।


CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987
—————————————————