बेगूसराय के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर है, बच्चों के लिए अपना कार्यशाला आयोजित किया और बच्चों को नाट्यकला के बारे में इससे बेहतर जानकारी मिल सकेगी

कला मनुष्य को मनुष्य बनाती है ऐसी कोई विधा नहीं जो नाट्य कला में समाहित न हो
बेगूसराय। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली और इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीस दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के सभागार में
 पूर्व प्राचार्य श्री कृष्ण महिला कॉलेज डॉ सपना चौधरी रंगकर्मी अवधेश नृत्य गुरु आचार्य सुदामा गोस्वामी समाज सेवी विश्वरंजन कुमार सिंह राजू जी कार्यशाला कॉर्डिनेटर डॉ अमित रोशन ने संतुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत संबोधन करते हुए डॉ अमित रोशन ने कार्यशाला के प्रारूप की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा ये बेगुसराय के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर है इसके लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के आभारी हैं कि बेगुसराय में बच्चों के लिए उन्होंने अपना कार्यशाला आयोजित किया और बच्चों को नाट्यकला के बारे में इससे बेहतर जानकारी मिल सकेगी।
सपना चौधरी ने इस आयोजन को अनोखा बताया उन्होंने कहा कला की ओर उन्मुख बच्चे समाज की अग्रणी पंक्ति में खड़े होते हैं।आचार्य सुदामा गोस्वामी ने कहा कला मनुष्य को मनुष्य बनाती है ऐसी कोई विधा नहीं जो नाट्य कला में समाहित न हो। रंगकर्मी अवधेश ने कहा कि नाट्यकला में बच्चों का आना शुभ संकेत हैं नाट्यकला में जितने भी नए पौध जुड़ेंगे इसका उतना ही विकास होगा और इसके लिए हम सभी को प्रयासरत रहना होगा। तीस दिवसीय इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न स्कूल व स्थानीय स्तर से 100 बच्चों ने साक्षात्कार दिया जिसमें से 35 बच्चों का चयन किया गया है जो आगे 22 जून तक चलेगा। जिसकी जानकारी कार्यशाला निदेशक कुंदन कुमार सह निर्देशक सारिका भारती ने दिया साथ ही हर कला के विशेषज्ञ भी बीच में कार्यशाला से जुड़ेंगे जो जिले व जिले के बाहर से भी होंगे। मौके पर चंदन कुमार सोनू सचिन कुमार मोहित मोहन बिट्टू कुमार नीरज कुमार सचिन कुमार रामनचंद्र वर्मा सहित बच्चों के 100 से अधिक अभिभावक व स्थानीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी कुमार अभिजीत मुन्ना ने किया ।
CONTACT FOR NEWS &  ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles