
संविधानिक व्यवस्था को मजबूत करने से ही देश होगा मजबूत : एमएलसी सर्वेश कुमार
140 पुरानी वकील संघ भवन के जीर्णोद्धार के बाद एमएलसी ने किया उद्घाटन
बेगूसराय। देश के संविधान में जो व्यवस्था दी गई है उसे मजबूत करने की जरूरत है। उक्त बातें सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित वकील संघ के 140 वर्ष पुरानी भवन के जीर्णोद्धार के बाद उसका उद्घाटन करने के क्रम में दरभंगा स्नातक क्षेत्र से एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि संविधान ने स्पष्ट रूप से कार्यपालिका न्यायपालिका व विधायिका की व्यवस्था की है। न्यायपालिका में जो पीलर्स है वह हैं वह विद्वान अधिवक्ता। गौरतलब बात हो कि उक्त भवन के जीर्णोद्धार के लिए उन्होंने अपने फंड से राशि देने की अनुशंसा की थी। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका को व्यवस्थित करना हम सबका दायित्व है।

