
परीक्षार्थी का परीक्षा कक्ष में अपने साथ किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाईल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि के साथ प्रवेश वर्जित
नोट: एडमिट कार्ड पर छपे फोटो जो केंद्राधीक्षक के पास उपलब्ध रहता है उससे परीक्षार्थी के चेहरे का रैंडम चौकिंग करेंगे ताकि इम्प्रसोनेशन नहीं हो सके
परीक्षा स्वच्छ कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की
बेगूसराय। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना द्वारा दो दिवसीय दिनांक 31 मई एवं 1 जून को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (D.C.E.C.E. PE/PM/PMM) के सफल संचालन एवं विधि व्यवस्था के संधारण के लिए कारगिल विजय सभा भवन में अपर समाहर्ता सोमनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। अपर समहर्ता ने बताया कि जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा स्वच्छ कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। इसलिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी अपने अपने निर्धारित उत्तरदायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन करना सुनिश्चित करने के साथ साथ पर्षद द्वारा जारी सभी आवश्यक निदेश का पालन करेगे। उन्होंनें कहा कि परीक्षा केंद्र का प्रवेश गेट प्रातः 07ः00 बजे से अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए खोल दिया जाएगा तथा किसी भी परीक्षार्थी का परीक्षा कक्ष में अपने साथ किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाईल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षा कक्ष में कदाचार इम्पर्सोनेशन को रोकने के लिए सभी प्रकार की विशेष व्यवस्थाएं की गई है तथा इसके तहत परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक स्थानों पर जैमर लगाए जाने के साथ साथ परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन की जाएगी जिसमें अभ्यर्थियों के अंगूठे के निशान ओएमआर शीट के बारकोड तथा फोटो कैप्चर की व्यवस्था की गई है।


CONTACT FOR NEWS & ADD -7903657987