
शाहिवाल नस्ल के भ्रूण प्रत्यारोपण को ले 31 गाय चिन्हित प्रयोगशाला से बथान तक पहुंचा विज्ञान,गोकुल मिशन योजना को धरातल पर उतारने में जुटे केंद्रीय मंत्री गिरिराज व एमएलसी सर्वेश
बीएएसयू के चार डाक्टरों ने भ्रूण प्रत्यारोपण को ले गांवों का किया दौरा
शाम्हो कैटल ब्रीड एफटीआईआई के सहयोग से शाहपुर बहदरपुर भैरवार डूमरकिनार गांव का डाक्टरों ने किया विजिट
बेगूसराय। केंद्र सरकार की गोकुल मिशन योजना के तहत बिहार एनिमल विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के डाक्टरों का चार सदस्यीय दल गुरुवार को बेगूसराय के गांवों का दौरा कर विकसित नस्ल के भ्रूण का प्रत्यारोपण को लेकर गायों को चिन्हित किया। पशु विज्ञान को प्रयोगशाला से गाय के बथान तक पहुंचाने को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व दरभंगा स्नातक क्षेत्र से एमएलसी सर्वेश कुमार खासे सक्रियता दिखा रहे हैं। यही वजह है कि बेगूसराय बिहार का पहला जिला बन गया है जहां बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के डाक्टरों ने सघन रूप से गांव के गाय के बथान का दौरा किया है। जहां BASU के डाक्टरों ने शाम्हो कैटल ब्रीड एफटीआईआई के सहयोग से शाहपुर बहदरपुर भैरवार डूमरकिनार गांव का विजिट डाक्टरों ने किया। इस दौरान शाहीवाल नस्ल के भ्रूण प्रत्यारोपण को लेकर 31 गायों को चिन्हित किया गया। डाक्टरों की टीम में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं प्रिंसिपल इन्वेटीगेट ईटीटी आईवीएफ प्रोजेक्ट डॉ. दुष्यंत यादव असिस्टेंट प्रोफेसर एंड उप प्रिंसिपल डिपार्टमेंट ऑफ वेटनरी ग्यानोकोलॉजी बिहार वेटनरी कॉलेज डॉ एसके शीतल असिस्टेंट प्रोफेसर सह उप प्रिंसिपल डिपार्टमेंट ऑफ ग्यानोकोलॉजी डॉ चन्द्र शेखर आजाद तथा यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एंड उप प्रिंसिपल डिपार्टमेंट ऑफ वेटनरी एलपीएम बिहार वेटनरी कॉलेज पटना डॉ एसपी साहू शामिल हैं। टीम में शामिल डाक्टरों ने बताया कि उन्नत नस्ल के गायों का भ्रूण बीएएसयू में तैयार किया जा रहा है। इस भ्रूण के प्रत्यारोपण व पशुपालकों से सीधे संवाद को लेकर डाक्टरों की टीम ने बथान तक सर्वेक्षण परीक्षण कर 31 योग्य गायों का चयन किया है। बताया जा रहा है कि इस दौरा से पशुपालक किसानों में जागरूकता पैदा होने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है। बताते चलें कि इस चिलचिलाती धूप के बीच डाक्टरों के साथ एमएलसी सर्वेश कुमार एमबीए कॉलेज रमजानपुर के टीचर्स व शाम्हो कैटल ब्रीड संस्था एफटीआईआई से जुड़े पदाधिकारी तथा किसान भी लगे रहे।


CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987