
कार्यक्रम का उद्देश्य: ऐसे उत्साही लीडर तैयार करना है जो अपने साथियों के समूह में दूसरों को प्रदर्शन करने और समाज की बेहतरी में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे : जयदीप घोष
इन युवा लड़कियों के विचारों को पंख देना है ताकि वे समग्र रूप में विकसित हो सकें
एनटीपीसी बरौनी परियोजना बालिका सशक्तिकरण मिशन का समापन
बेगूसराय। एनटीपीसी बरौनी परियोजना द्वारा बालिका सशक्तिकरण मिशन के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं एनटीपीसी गीत के साथ हुई। इस अवसर पर प्रतिभागी बालिकाओं द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। बालिका सशक्तिकरण केंद्रित इस कार्यक्रम का आयोजन 3 से 28 जून तक किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र के तीन सरकारी विद्यालयों यूएमएस कसहा जीएमएस बिहट तथा यूएमएस चकबल्ली की 25 बालिकाओं को टाउनशिप परिसर में रहकर पढ़ने और सीखने का अवसर मिला। चार सप्ताह तक चले इस आवासीय कार्यक्रम में बालिकाओं को औपचारिक शिक्षा पर्यावरण संरक्षण व्यक्तिगत स्वच्छता योग प्रशिक्षण खेलकूद आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इन विषयों पर बालिकाओं के लिए कार्यशालाएं आयोजित की गईं। कार्यशालाओं के अंतर्गत स्वस्थ एवं स्वच्छ भोजन वस्त्र पठन पाठन सामग्री अच्छे स्पर्श एवं बुरे स्पर्श पर मार्गदर्शन स्वच्छता कंप्यूटर शिक्षा तथा समग्र सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई। सपनों की उड़ान टैगलाइन के साथ जैम कार्यक्रम का उद्देश्य इन युवा लड़कियों के विचारों को पंख देना है ताकि वे समग्र रूप में विकसित हो सकें। कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे उत्साही लीडर तैयार करना भी है जो अपने साथियों के समूह में दूसरों को प्रदर्शन करने और समाज की बेहतरी में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे।

CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987