कार्यक्रम का उद्देश्य: ऐसे उत्साही लीडर तैयार करना है जो अपने साथियों के समूह में दूसरों को प्रदर्शन करने और समाज की बेहतरी में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे : जयदीप घोष 

इन युवा लड़कियों के विचारों को पंख देना है ताकि वे समग्र रूप में विकसित हो सकें 
एनटीपीसी बरौनी परियोजना बालिका सशक्तिकरण मिशन का समापन
बेगूसराय। एनटीपीसी बरौनी परियोजना द्वारा बालिका सशक्तिकरण मिशन के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं एनटीपीसी गीत के साथ हुई। इस अवसर पर प्रतिभागी बालिकाओं द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। बालिका सशक्तिकरण केंद्रित इस कार्यक्रम का आयोजन 3 से 28 जून तक किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र के तीन सरकारी विद्यालयों यूएमएस कसहा जीएमएस बिहट तथा यूएमएस चकबल्ली की 25 बालिकाओं को टाउनशिप परिसर में रहकर पढ़ने और सीखने का अवसर मिला। चार सप्ताह तक चले इस आवासीय कार्यक्रम में बालिकाओं को औपचारिक शिक्षा पर्यावरण संरक्षण व्यक्तिगत स्वच्छता योग प्रशिक्षण खेलकूद आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इन विषयों पर बालिकाओं के लिए कार्यशालाएं आयोजित की गईं। कार्यशालाओं के अंतर्गत स्वस्थ एवं स्वच्छ भोजन वस्त्र पठन पाठन सामग्री अच्छे स्पर्श एवं बुरे स्पर्श पर मार्गदर्शन स्वच्छता कंप्यूटर शिक्षा तथा समग्र सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई। सपनों की उड़ान टैगलाइन के साथ जैम कार्यक्रम का उद्देश्य इन युवा लड़कियों के विचारों को पंख देना है ताकि वे समग्र रूप में विकसित हो सकें। कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे उत्साही लीडर तैयार करना भी है जो अपने साथियों के समूह में दूसरों को प्रदर्शन करने और समाज की बेहतरी में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे।
समापन कार्यक्रम के अवसर पर परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने कहा कि हम सब मिलकर बदलाव ला सकते हैं। हम सब मिलकर ऐसी दुनिया बना सकते हैं जहां हर लड़की अपने सपनों की उड़ान भर सके। उन्होंने जीईएम कार्यक्रम के प्रति एनटीपीसी की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया और यह भी कहा कि कंपनी सर्वोत्तम विद्युत उत्पादक होने के साथ साथ अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति भी सजग है। यह मिशन एक अनवरत यात्रा है क्योंकि यह केवल एक कार्यक्रम का समापन नहीं बल्कि इन युवा लड़कियों के जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत है। कार्यक्रम में लड़कियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं जिनमें अभियान के दौरान सीखे गए उनके कौशल का प्रदर्शन किया गया। चार सप्ताह की गतिविधियों पर प्रकाश डालने वाली एक लघु फिल्म भी दर्शकों को दिखाई गई। समापन समारोह के दौरान लड़कियों ने नृत्य कविता और गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दर्शकों में मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने बालिकाओं में आए सकारात्मक विकास की सराहना की। कुछ अभिभावक तो इस परिवर्तन को देखकर अचंभित रह गए। बालिकाओं के माता पिता और अभिभावकों ने इस अभियान को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया। बच्चों शिक्षकों और संबंधित एनटीपीसी अधिकारियों के बीच एक भावनात्मक जुड़ाव भी देखा गया। कार्यशालाओं में भागीदारी और उपलब्धियों के लिए छात्राओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ओएंडएम महाप्रबंधक अनिल कुमार त्रिपाठी मानव संसाधन प्रमुख सरोज कुमार प्रेसिडेंट मैत्री लेडीज क्लब डोलन चंपा घोष वरिष्ठ अधिकारीगण स्कूल प्रिंसिपल एसोसिएशन के पदाधिकारी कर्मचारी लड़कियों के माता पिता एवं परिवारजन शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी सुनहरी यादें और चेहरे पर मुस्कान लिए उत्साही माहौल में विदा हुए।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles