
जिला कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन
किसानों द्वारा तरह तरह की किस्म का उत्पाद बना आकर्षण का केंद्र
बेगूसराय। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा द्वारा जिला कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेला का विधिवत उद्घाटन संयुक्त निदेशक मुंगेर प्रमंडल शैलेश कुमार उप निदेशक उद्यान बामेती बिहार पटना रंजीत प्रताप पंडित अभिषेक रंजन जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा जिला मत्स्य पदाधिकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ रामपाल बैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किया गया।
किसान मेला में कुल 29 स्टॉल लगाया गया।मेला में नवाचार गतिविधि से जुड़े कृषकों के द्वारा अपना अपना स्टॉल लगाया गया जिसमें प्राकृतिक खेती का मॉडल जैविक खेती का मॉडल मल्टीलेयर फार्मिंग शेड नेट हाउस में गुलाब की खेती जीविका दीदी की रसोई मिलेट मिलेट का उत्पाद एवं प्रसंस्करण एग्रो फॉरेस्ट्री का मॉडल कम्युनिटी रेडियो स्टेशन स्वीट कॉर्न का प्रसंस्करण मशरूम उत्पादन मशरूम का प्रसंस्करण इत्यादि का स्टॉल लगाया गया।
मेला में विभिन्न प्रखंडों से आए हुए विभिन्न क्षेत्रों के कृषकों के द्वारा प्रदर्शनी में अपने अपने प्रदर्शो को लाया गया जिसमें कदीमा डच रोज ब्रोकली अलग अलग प्रजाति की नींबू मंसूरचक के कृषक द्वारा उत्पादित ताइवानी अमरूद मटर विभिन्न प्रकार के फूल शिमला मिर्च की कई किस्म देसी पपीता मशरूम जैविक बैंगन जैविक गोवी आदि किस्म की कृषकों द्वारा उत्पाद मेले का आकर्षण का केंद्र था।कार्यक्रम में उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण न्यूटन कुमार सहायक निदेशक रसायन डॉक्टर शालिनी कुमारी उप परियोजना निदेशक आत्मा अजीत कुमार पीयूष कुमार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बखरी प्रशांत कुमार जिला उद्यान पदाधिकारी अमरजीत राय समेत जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सहायक तकनीकी प्रबंधक कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के साथ साथ लगभग सैकड़ों की संख्या में कृषकों ने भाग लिया।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987
[











