बिहार आज ज्वालामुखी पर खड़ा है ना जाने सुबह का निकला हुआ किसी का बेटा या पति शाम को घर वापस लौट पाएगा या नहीं : अमिता 

सरकार ना तो रोजगार सृजन कर रही है ना तो उनसे सम्हल रहा शासन प्रशासन
बेगूसराय। विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत होते हुए क्षेत्र की महिलाओं में वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार पर खास तौर से बहुत ज्यादा असंतोष देखा गया।ये बातें पूर्व नगर विधायक और महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अमिता भूषण इन दिनों सांगठनिक कार्यों के अलावा आगामी चुनावी तैयारियों के मद्देनजर सघन जनसंपर्क अभियान के क्रम में सदर प्रखंड के चांदपुरा पंचायत में भ्रमण के दौरान कही। क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत होते हुए उनका कहना था कि वर्तमान सरकार को सिर्फ वोट की राजनीती से मतलब रह गया है उनको सिर्फ गद्दी चाहिए। सरकार ना तो रोजगार सृजन कर रही है ना तो उनसे शासन प्रशासन सम्हल रहा है। आज बिहार ज्वालामुखी पर खड़ा है ना जाने सुबह का निकला हुआ किसी का बेटा किसी का पति शाम को घर वापस लौट पाएगा या नहीं। आज बिहार में ऐसा एक भी दिन नहीं गुजर रहा है जिस दिन सुनने में न आए की आज हत्या लुट अपहरण बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो गई है। बिहार सरकार और प्रशासन मूक दर्शक बनकर बनी हुई है जैसे लगता है सरकार पैरालाइसिस का शिकार हो गया है। जिसका परिणाम आप सभी देख रहे है हर दिन दो चार हत्या होना आम बात हो गई हैं।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस की महत्वाकांक्षी माई बहिन योजना के तहत सैकड़ों महिलाओं का पंजीकरण किया गया जिसके तहत कांग्रेस महागठबंधन सरकार बनने के बाद महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने का आश्वासन दे रही है। इस दौरान पंजीकरण कराने आई महिलाओं में काफ़ी उत्साह देखा गया। श्रीमती भूषण ने कहा कि यह योजना बिहार कि महिलाओं के जीवन में आर्थिक क्रांति लाने बाली योजना है। इस दौरान उन्होंने भ्रमण कर स्थानीय लोगों से बात की और उनकी समस्याएं सुनी। मौके पर श्रीमती भूषण के साथ प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह आलोक कुमार ब्रजेश सहनी अभिषेक साह देवेन्द्र तांती प्रभांशु कुमार बिट्टू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

CONTACT FOR NEWS  & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles