
योग केवल व्यायाम नहीं अपितु विज्ञान और साधना है : गिरिराज
गुरु पूर्णिमा के मौके पर योग संस्थान के पुनर्निर्मित भवन का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन
बेगूसराय। योग विज्ञान है योग साधना है यह केवल व्यायाम भर नहीं है। समाज और प्रशासन एक हो जाए तो किसी भी शहर या स्थान को विकसित होने से नहीं रोका जा सकता है। योग संस्थान के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी। ये बातें केंद्रीय वस्त्र मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने गुरुवार को सर्वोदय नगर स्थित योग संस्थान में कही। गुरु पूर्णिमा के मौके पर उन्होंने योग संस्थान के पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व में स्थापित करने का काम किया। नगर विधायक कुंदन कुमार आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इस योग संस्थान के विकास के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देंगे।
सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहते हैं सर्वेश कुमार
कार्यक्रम को संबेधित करते हुए सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि योग में नकारात्मक की जगह नहीं होती है। दरभंगा स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार हमेशा सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहते हैं। सर्वेश कुमार कभी नकारात्मक बातें नहीं करते हैं। योग संस्थान में जो भी काम हुआ उसमें सर्वेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान है।

संस्थान परिसर में आवासीय भवन बनेगा : एमएलसी सर्वेश कुमार
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सर्वोदय नगर स्थित योग संस्थान पुनर्निर्मित कराने का अवसर प्रभु की कृपा से मुझे मिला। 1982 में यहां योग संस्थान विधिवत रूप से स्थापित किया गया। बीच के वर्षों में उचित रखरखाव की वजह से भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया। प्रभु की प्रेरणा से इसका जीर्णोद्धार किया गया है। विश्व विख्यात मुंगेर योग संस्थान से जुड़े यहां के संस्थान को विकसित करने का लक्ष्य है। यहां पढ़ाई के लिए छात्रावास अभ्यास के लिए हॉल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है। पुनर्निर्मित भवन उद्धाटन करने पहुंचे केंद्रीय वस्त्र मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह जी इस संस्थान के विकास को लेकर हरसंभव सहयोग करने की बात कर हौसला अफजाई की है। गिरिराज बाबू इस तरह के विकास कार्यों के हिमायती रहे हैं। संस्थान के पदेन अध्यक्ष सह ऊर्जावान जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने भी यहां के विकास में सहभागिता देने की बात कही है। साथ ही निवेदन करता हूं कि सेवा प्रेम और दान को जीवन का आधार बना समस्त गतिविधियों का संचालन करना चाहिए। व्यक्तिगत जीवन में मैं ऐसा प्रयास करता हँ। योग संस्थान के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का बड़ा योगदान पुनर्नि्माण में रहा है सभी को प्रणाम व आभार। उन्होंने कहा कि परिसर में आवासीय भवन बनाया जाएगा। आवासीय भवन बन जाने से उन लोगों को सहुलियत होगी जो दूर दराज से आकर यहां योग सीखेंगे। जीवन को संचालित करने के लिए सेवा प्रेम और दान की भावना का होना बहुत जरूरी है। नगर विधायक कुंदन कुमार ने इस मौके पर योग की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि मुंगेर योग आश्रम में युवाओं पर काफी रिसर्च किया गया है। इस योग संस्थान को जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी मैं करूंगा।

योग हमारे दैनिक जीवन में शामिल है : तुषार सिंगला
डीएम तुषार सिंगल ने कहा कि योग हमारे दैनिक जीवन में शामिल है। यह जीने की एक पद्धति है। योग अब केवल शरीर को स्वस्थ रखने की प्रक्रिया नहीं है। युवाओं के लिए यह एक करियर ऑप्शन भी है। कार्यक्रम को योग प्रशिक्षक स्वामी भास्कर चौधरी ने भी संबोधित किया।
इससे पहले सभी अतिथियों का बुके और अंग वस्त्र से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन योग संस्थान के सचिव नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एके राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन दुर्गा प्रसाद राय ने किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा उपाध्यक्ष सुनील कुमार मुन्ना डिप्टी मेयर अनिता राय योग शिक्षक स्वामी भास्कर चौधरी आर्किटेक्ट अनुपमा जी को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धनकू योग संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो डीपी चौधरी चकवार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987