कार्यशालाएँ न केवल शिक्षकों को मार्गदर्शन देती हैं बल्कि छात्रों के भीतर नवाचार और शोध की भावना को भी जागृत करती हैं

अपने आसपास के जीवो का अध्ययन करें और उस पर बच्चों से प्रोजेक्ट निर्माण कार्य शुरू करें
बेगूसराय। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विद्वत जनों के द्वारा रिसोर्स पर्सन को मार्गदर्शन दिया जाएगा वह अन्धकार में प्रकाश दिखाने का कार्य होगा। ये बातें दक्षिण बिहार क्षेत्र का स्रोत व्यक्ति सह परामर्श दाता का दिशा निर्देशन कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश प्रसाद राय ने कही। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन के लिए यह कार्यशाला शिक्षकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। स्वागत करते हुए डॉ शीतल देवा ने कहा कि सभी विद्वत जन अपने अपने उप विषय पर अपना अपना मार्गदर्शन करेंगे। सबों का स्वागत करते हो मुझे अपार हर्ष हो रहा है। साइंस फोर सोसायटी बिहार के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने प्रोजेक्ट निर्माण एवं विषय प्रवेश करते हुए विस्तार से मार्गदर्शन किया साथ ही उन्होंने कहा छोटी छोटी बातों पर मार्गदर्शक शिक्षक को ध्यान देना चाहिए। जिसमें प्रोजेक्ट फाइल बनाते समय किन किन बातों पर ध्यान देना चाहिए। लॉग बुक कैसे भरना चाहिए इन बातों को विस्तार से मार्गदर्शन किया। जैव विविधता उप विषय पर डॉ कुमारी निमिषा ने मार्गदर्शन करते हुए बताया कि आप अपने आसपास के जीवो का अध्ययन करें और उस पर बच्चों से प्रोजेक्ट निर्माण कार्य शुरू करें। साइंस कॉलेज की डॉ रश्मि कोमल ने खरपतवार के अध्ययन पर अपना विस्तार से मार्गदर्शन किया तथा प्रोजेक्ट निर्माण की विधि को विस्तार से बताए। तत्पश्चात सतीश रंजन एवं अंत में डॉ एनपी राय ने अपना उप विषय खाद सामग्री का बेहतर उत्पादन एवं भंडारण पर अपना विचार प्रस्तुत किया। और कहा कि मेरे विषय के अंतर्गत सभी उद्देश्य आ जाते हैं परंतु संक्षिप्त में सभी के बारे में मार्गदर्शन करने का कोशिश कर रहा हूं तथा उन्होंने मार्गदर्शन किया। डॉ सी एस झा ने नए परियोजना पर विचार करने के लिए सभी विद्वान विज्ञान शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ मनीष देवा ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा इस प्रकार की कार्यशालाएँ न केवल शिक्षकों को मार्गदर्शन देती हैं बल्कि छात्रों के भीतर नवाचार और शोध की भावना को भी जागृत करती हैं। हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि बाल विज्ञान कार्यक्रम को बिहार में और अधिक मजबूती एवं रचनात्मकता के साथ आगे बढ़ाया जाए। मंच संचालन करते हुए क्षेत्रीय समन्वयक हर्षवर्धन कुमार ने कहा कि हमारे सभी रिसोर्स पर्सन अपने आपको इस प्रकार तैयार करें जो कि अपने जिला में शिक्षकों को मार्गदर्शन कर सके। जिससे बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम नई ऊंचाइयों पर पहुंच सके। अंत में भागलपुर के जिला समन्वयक डॉ पी के शरण ने धन्यवाद ज्ञापन किया। दक्षिण बिहार क्षेत्र का स्रोत व्यक्ति सह परामर्श दाता का दिशा निर्देशन कार्यशाला का उद्घाटन माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय क्षेत्रीय समन्वयक हर्षवर्धन कुमार विद्यालय की प्राचार्या डॉ शीतल देवा एवं शैक्षिक समन्वयक प्रो संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
CONTACT FOR NEWS &  ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles