सामाजिक संस्था सीबीआरकेसी फाउंडेशन के तत्वावधान में दिव्यांग को ट्राय साइकिल प्रदान किया गया 

संस्था का उद्देश्य : पूर्व में किए गए समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाना है

बेगूसराय। सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत असहायों और आर्थिक रूप से निर्बल लोगों को संस्था अपने सहायता करती रही है। संस्था को जानकारी मिली थी कि कई ऐसे दिव्यांगजन हैं जो आर्थिक रूप से काफ़ी कमजोर हैं जिन्हें सहायता की आवश्यकता है तो संस्था ने ऐसे लगभग दर्जन भर लोगों को चिह्नित किया है जिन्हें ट्राय साइकिल की आवश्यकता है। इसी के तहत सामाजिक संस्था सीबीआरकेसी फाउंडेशन के तत्वावधान में सदर प्रखंड बेगूसराय के बन्द्वार पंचायत में दिव्यांग अमरनाथ सिंह को ट्राय साइकिल प्रदान किया गया। फाउंडेशन के पदाधिकारी कुमार रत्नेश टुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सिंह को संस्था ने यह भेंट दिया है आगे बाकि चिन्हित लोगों को भी इसी तरह ट्रायसाइकिल उपलब्ध कराया जाएगा। श्री टुल्लू ने बताया कि पिछले सत्रह सालों से फ़ाउंडेशन समाज सेवा के कार्य में लगी है जिसके तहत शिक्षा स्वास्थ्य खेल अन्य क्षेत्रों में आर्थिक रूप से जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। नियमित रक्तदान और मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। ज्ञात हो कि यह संस्था पूर्व विधायक श्रीमती अमिता भूषण के संरक्षण में वर्षों से संचालित हो रही है जिसका मुख्य उद्देश्य पूर्व सांसद चंद्रभानु देवी और समाजसेवी रमाकांत चौधरी के द्वारा पूर्व में किए गए समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाना है जिसमे श्रीमती भूषण सफल नजर आ रही है। मौके पर श्रीकांत राय जिला परिषद सदस्य अमित कुमार कांग्रेस नेता मोती सिंह सुधीर सिंह रामसुधार सिंह प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles