नगर निकाय की योजनाओं का शिलान्यास विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से नीतीश कुमार द्वारा पटना से किया गया 

जिला अंतर्गत कुल 44 योजनाओं का किया शिलान्यास जिसकी प्राक्कलित राशि 35.91 करोड़ रूपया 
जिला स्तरीय संचालन समिति के बैठक उपरांत द्वितीय फेज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजनाओं का किया जा रहा चयन 
बेगूसराय। विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बिहार के नगर निकाय की योजनाओं का शिलान्यास नीतीश कुमार द्वारा पटना से किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के तहत जिले में कार्यक्रम का लाईव प्रसारण कारगिल विजय सभा भवन में आयोजन किया गया। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जिला अंतर्गत कुल 44 योजनाओं का शिलान्यास विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया जिसकी प्राक्कलित राशि 35.91 करोड़ रूपया है। मौके पर नगर निगम अंतर्गत कुल 22.71 करोड़ रूपये की 30 योजनाएं नगर परिषद बीहट अंतर्गत 3.36 करोड़ रूपये की 6 योजनाएं नगर परिषद बखरी अंतर्गत 4.48 करोड़ रूपये की कुल 3 योजनाएं नगर परिषद तेघड़ा अंतर्गत 99 लाख रूपये की एक योजना नगर परिषद बरौनी अंतर्गत 1.99 करोड़ रूपये की 2 योजना एवं नगर परिषद बलिया अंतर्गत 2.34 करोड़ रूपये लागत की 02 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि नगर विकास आवास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में स्थानीय विधायकों द्वारा जो योजनाएं ली गई थी उन योजनाओं का स्वीकृति उपरांत आज माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा शिलान्यास किया गया है।
इसके तहत आने वाले दिनों में शहर में सड़कों पार्क आदि का निर्माण कराया जायेगा। साथ ही यह भी बता दे कि संजय सरावगी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सह प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में दिनांक 08 मई को आयोजित जिला स्तरीय संचालन समिति के बैठक उपरांत द्वितीय फेज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजनाओं का चयन किया जा रहा है जिसके उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर डीएम तुषार सिंगला विधायक नगर कुंदन कुमार  विधायक मटिहानी राज कुमार सिंह महापौर नगर निगम  सहायक समाहर्ता अजय यादव जिला परिवहन पदाधिकारी नगर आयुक्त नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी बीहट बरौनी बलिया बखरी तेघड़ा परियोजना निदेशक बुडको सिटी मैनेजर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
CONTACT FOR NEWS  &  ADD – 7903657987
CONTACT FOR NEWS  &  ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles