
दी बेगूसराय सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लि को नाबार्ड रैंकिंग के आधार पर पूरे बिहार के 23 सहकारी बैंकों में प्राप्त हुआ प्रथम स्थान, चहूंओर खुशी की लहर
अध्यक्ष ने कहा : अगर सामूहिक प्रयास किया गया तो बैंक इसी तरह बिहार में प्रथम स्थान को कायम रखे
बेगूसराय। दी बेगूसराय सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को नाबार्ड निरीक्षण के रैंकिंग के आधार पर पूरे बिहार के 23 सहकारी बैंकों में प्रथम स्थान प्रात हुआ है। जिससे बैंक कर्मियों पैक्स अध्यक्षों खाताधारकों सहित आमजनमानस में चहूंओर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। क्योंकि बैंक कर्मियों के अथक प्रयास का परिणाम है और यह बेगूसराय के लिए बड़े ही गौरब की बात है कि राज्यस्तर पर इतने बड़े लक्ष्य को हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त करना। इसको लेकर दी बेगूसराय सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रथान शाखा में सम्बद्ध सहकारी समितियों जैसे पैक्स अध्यक्ष व्यापार मंडल अध्य्क्ष पीभीसीएस अध्यक्ष मंत्री मत्स्य सलाहकार समिति के सहकार संवाद का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर बैंक के अध्यक्ष ने सम्मानित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन करने एवं आगे अच्छा कार्य करने के लिए ही सहकार संवाद का आयोजन किया गया।

CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987