
भाजपा एनडीए के इशारे पर चुनाव आयोग एसआईआर के मध्यम से गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों का वोट का अधिकार छीनना चाहती है: अरुण
नीतीश सरकार हर मोर्चों पर विफल साबित हुई, बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं
बेगूसराय। भाजपा एनडीए के इशारे पर चुनाव आयोग एसआईआर के माध्यम से बिहार के गरीबों दलितों पिछड़ों अतिपिछड़ों अल्पसंख्यकों और कमजोर वर्ग के लोगों का वोट का अधिकार छीनना चाहती है। इसलिए चुनाव आयोग ने आधार कार्ड राशनकार्ड जॉब कार्ड को मान्य दस्तावेजों की सूची से अलग रखा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुझाव देने के बाद भी चुनाव आयोग ने आधार कार्ड राशनकार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज को मान्य दस्तावेजों की सूची में शामिल नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। ये बातें परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा। उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार हमे संविधान ने दिया है। इस अधिकार को भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग के द्वारा छिनने की साजिश को किसी भी कीमत पर राजद सफल नहीं होने देगा।
वोट का अधिकार को बचाने के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को सजग रहने की है जरूरत
वोट का अधिकार को बचाने के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को सजग रहने की जरूरत है। राज्य की काननू व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। अपराधियों के मन से पुलिस प्रशासन का खौफ खत्म हो चुका है जिसके कारण बेखौफ अपराधी खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। नीतीश सरकार हर मोर्चों पर विफल साबित हुई है। यह सरकार के पास किसी प्रकार का अपना कोई ब्लू प्रिंट रोड मैप विजन योजना और सोच नहीं है। इसलिए नीतीश सरकार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हर वादे योजना विजन ब्लू प्रिंट और सोच को नकल कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव आगे आगे तो पीछे पीछे नीतीश कैसे होगा 2025 में फिर से नीतीश
नीतीश सरकार के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चहूंओर नारेबाजी लगा रखी है 2025 फिर से नीतीश लेकिन आप गौर कीजिए तेजस्वी यादव आगे आगे चल रहे हैं और नीतीश सरकार पीछे पीछे चल रही है। नीतीश भाजपा कुछ भी कर ले कोई फायदा नहीं होने वाला है। नीतीश सरकार को राज्य की जनता उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है। राज्य की जनता ने तय कर लिया है अबकी बार तेजस्वी सरकार बनाना है। मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव फैयाज आलम श्रीनारायण महतो जिलाध्यक्ष मोहित यादव युवा राजद के जिलाध्यक्ष फैजूर रहमान बूटन साह सुमन पासवान मासूम खां मुख्खी भगत युवा राजद जिला उपाध्यक्ष गौतम यादव सहित अन्य मौजूद थे।
CONTACT FOR NEWS & ADD -7903657987