बाल दुर्व्यापार बाल श्रम समाज के लिए गंभीर समस्या, इसके रोकथाम के लिए संस्थान के द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रयास 

बाल दुर्व्यापार बाल श्रम जैसी गंभीर समस्या 
बच्चों से जुड़ी समस्या या संदिग्ध स्थति में यात्रा के दौरान  स्टेशन परिसर में बच्चे दिखे तो अबिलम्ब दें इसकी सूचना
बेगूसराय। विश्व बाल दुर्व्यापार विरोधी दिवस के निमित्त 15 से 30 जुलाई तक चलाए जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत बेगूसराय स्टेशन परिसर में उपस्थित यात्रियों के बीच बाल दुर्व्यापार बाल श्रम जैसी गंभीर समस्याओं से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी संगठन वैशाली समाज कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में अवगत कराया गया। इस दौरान संस्थान के सपोर्ट पर्सन राजमणि रंजन ने बताया कि कहीं भी बच्चों से जुड़ी समस्या या संदिग्ध स्थति में यात्रा के दौरान या स्टेशन परिसर में बच्चे दिखे तो अबिलम्ब इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 बचपन बचाओ हेल्पलाइन 18001027222 एवं आरपीएफ जीआरपी को देना सुनिश्चित करे जिससे बच्चों के बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके।
अभियान के क्रम में आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि बाल दुर्व्यापार बाल श्रम समाज के लिए गंभीर समस्या है। इसके रोकथाम के लिए संस्थान के द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रयास है। आरपीएफ टीम बच्चों के हित में हर कदमो पर साथ है। इस तरह का जागरूकता अभियान स्टेशन परिसर के अलावा बस स्टेण्ड गांव मुहल्ले में नियमित होना चाहिए साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में चाइल्ड हेल्पलाइन के तर्ज पर चाइल्ड फ्रेंडली बूथ स्थापित होना चाहिए जिससे विशेष परिस्थति में बच्चों के मामले में सहायता प्रदान किया जा सके। अभियान के क्रम में सहायक अवर निरीक्षक निवास कुमार हवलदार अक्षय कुमार आरक्षी रविन्द्र कुमार राजभर आरक्षी जितेंद्र कुमार प्रधान आरक्षी जितेंद्र कुमार सिंह एवं संस्थान के सामुदायिक कार्यकर्ता सरिता कुमारी सहित अन्य मौजूद थी।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles