देवघर के मोहनपुर में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, 23 कांवड़िया गंभीर रूप से घायल स्थिति सामान्य

देवघर के मोहनपुर में बस और ट्रक की टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत, 23 गंभीर घायल सदर अस्पताल में भर्ती 
मंगलवार सुबह 07 बजे हादसा हुआ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले जांच में जुटी 
लोगों ने प्रशासन से की सुरक्षा नियमों की मांग इलाके में फैली शोक की लहर 
देवघर। झारखंड राज्य के देवघर जिले में मोहनपुर प्रखंड  जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह बस ट्रक की भीषण टक्कर में हुई सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया और यह हृदयबिदारक घटना जंगल में आग की तरह फैल गई। कांवरियों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है चीख चीत्कार से हाय तौबा मची हुई है। आपको बता दें कि कांवड़ियों से भरी बस बाबा बैद्यनाथ मंदिर से पूजा अर्चना कर बासुकीनाथ जा रही थी कि बस नवापुर के पास गैस सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई जिससे इस हाद्से में 18 कांवड़ियों की मौत हो गईं जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से और मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया है जहां एक कांवरियों को छोड़ अन्य की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बस चालक को झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद बस अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर तक चली और जमुनिया चौक के पास सड़क किनारे रखे ईटों से टकरा गई।
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को तुरंत पहुंचाया गया अस्पताल
गौरतलब बात यह है कि इस भीषण सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना पुलिस सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी एसडीओ रवि कुमार और सिविल सर्जन युगल किशोर चौधरी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी देखभाल कर रही है।  सिविल सर्जन ने बताया कि एक कांवरिया की हालत बेहद गंभीर है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए बस चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है प्रथमदृष्टया स्थानीय सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस चालक को झपकी लगने से यह हादसा हुआ पुलिस ने ट्रक और बस को कब्जे में ले लिया है और चालक की लापरवाही के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि इस दुखद हादसे से देवघर और आसपास के इलाकों में शोक की लहर फैल गई है। कांवरियों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है चीख चीत्कार से हाय तौबा मची हुई है। स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा नियमों को और सख्त करने की मांग कर रहे हैं।  एसडीओ रवि कुमार ने कहा कि प्रशासन घायलों के इलाज और मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद करेगा।  यह हादसा सावन के पवित्र महीने में श्रद्धालुओं के साथ हुई त्रासदी के रूप में याद किया जाएगा। वहीं स्थानीय सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रसत होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। 
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles