
बिहार में नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों को मिलेगा उनका अधिकार , जल्द ही होगी मांगों की पूर्ति : जीवेश
बेगूसराय। वार्ड पार्षद एकता संघ के द्वारा नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा को अपनी पांच सूत्री मांग पत्र सोंपा गया। माननीय नगर विकास एवं आवास मंत्री के द्वारा यह आश्वासन मिला है कि जल्द ही हमारी मांगों का पूरा किया जाएगा हमारी मांगों में प्रमुख रूप से पार्षदों के भत्ते में वृद्धि मृत्यु होने पर पांच लाख का बीमा पेंशन तथा विभागीय काम पर लगे रोग को हटाने की मांग है।। जनप्रतिनिधि को मिले हथियार का लाइसेंस गौरतलब बात यह है कि नगर निकाय के तमाम जनप्रतिनिधियों को आत्म सुरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस उपलब्ध कराने की मांग की गई है। जिस पर माननीय मंत्री द्वारा संज्ञान लेते हुए विभागीय रूप से हमारी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन मिला। वार्ड पार्षद एकता समिति की अध्यक्ष डॉक्टर शगुफ्ता ताजवर सचिव पूनम कुमारी कोषाध्यक्ष ललन राज तथा अन्य पार्षदों के द्वारा यह मांग पत्र नगर विकास एवं आवास मंत्री को सौंपा गया जिस पर नगर निगम के तमाम पार्षदों का हस्ताक्षर युक्त पत्र संलग्न था। उन्होंने कहा हमारी मांग संपूर्ण बिहार के नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों के लिए है। मंत्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया है जल्द ही हमारी मांगों की पूर्ति होगी और पूरे बिहार में नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों को उनका अधिकार मिलेगा यह आश्वासन माननीय मंत्री के द्वारा दिया गया है।CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











