निगरानी के हत्थे चढ़े 2 लाख रुपए रिश्वत की रकम के साथ डंडारी के सीओ राजीव

डाटा ऑपरेटर कुंदन कुमार गिरफ्तार 
बेगूसराय। डंडारी प्रखंड कार्यालय में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर अंचल अधिकारी सीओ राजीव कुमार और डाटा ऑपरेटर कुंदन कुमार को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया कि डंडारी थाना क्षेत्र के बांक निवासी विजय कुमार चौरसिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जमाबंदी कार्य के नाम पर सीओ राजीव कुमार ने 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के सत्यापन के दौरान 2 लाख रुपए की रिश्वत की पुष्टि हुई। इसके आधार पर निगरानी कांड संख्या 76/2025 दिनांक 8 सितंबर को दर्ज किया गया। छापेमारी के दौरान पहले डाटा ऑपरेटर कुंदन कुमार ने रकम ली और फिर सीओ राजीव कुमार को सौंपी जिसके बाद दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या कहते हैं विजिलेंस डीएसपी अरुणोदय पांडे
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles