
21 सितंबर को लाखो में ऐतिहासिक होगा अतिपिछड़ा अधिकार सम्मेलन : राजेश
अपने हक हकूक की लड़ाई मरते दम तक लड़ के लेंगे
जदयू से नाता तोड़ अतिपिछड़ों की आवाज बने राहुल का थामा दामन
बेगूसराय। अतिपिछड़ा अधिकार सम्मेलन 21 सितंबर को लाखो में पेट्रोल पंप के समीप मैदान में ऐतिहासिक होगा और अपने हक हकूक की लड़ाई मरते दम तक लड़ के लेंगे। उस दिन का दृश्य देखिएगा अतिपिछड़ों की क्या आबादी है और क्या बुलंदी के साथ आवाज उठेगा हम अपना अधिकार के लिए ताकत दिखाएंगे तभी न मेरा अधिकार मिलेगा बिना ताकत दिखाए थोड़े ही मिलने वाला है। कांग्रेस के बैनर तले यह कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व में आयोजित करेंगे और विधिवत कांग्रेस में शामिल होंगे। ये बातें लाखो मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार ने अपने मार्केट में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि 20 हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है इतना बड़ा आयोजन पूरे जिला में कोई पार्टी नहीं करा पाएगा उसके लिए कांग्रेस पार्टी एक नंबर पर रहेगी। हम जदयू में थे लेकिन देखें कि राहुल गांधी अतिपिछड़ों की आवाज बनकर पूरे देश में घूम घूम कर हक हिस्से का अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं इसके लिए मैं उनके साथ खड़ा हुआ हूं और जो भी आगे शीर्ष नेतृत्व निर्णय लेंगे हम उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि हम भी विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी किए हैं लेकिन शीर्ष नेतृत्व के आदेश का पालन करूंगा। जो मेरे अधिकार अतिपिछड़ों की लड़ाई हक हिस्से के लिए लड़ेगा मैं उनके साथ एकदम पूरी मुस्तैदी से खड़ा उतरूंगा। हमने देखा कि राहुल जी पूरे देश में घूम घूम कर अपना हक हकूक की आवाज उठाते है इसलिए हमलोग उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का निर्णय लिए हैं। अतिपिछड़ा समाज दलित समाज दबे कुचले वर्ग से जो लोग आते हैं उसके लिए हम जी जान तहदिल से हर मुकाम पर खड़े रहेंगे। हमलोग जब निर्णय ले लिए हैं वो अडिग है उसके लिए शीर्ष नेतृत्व जिसको भी टिकट देंगे अपना दायित्व देंगे उनके साथ हम 24 घंटे कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और जो भी ताकत है झोंक देंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम ओबीसी विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल जय हिंद बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू मो शहनबाज आलम प्रदेश युवा अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास शामिल होंगे।
गरीब लोग आज भी गरीब ही हैं : महेश
महेश राय ने बताया कि नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं उनके रीजन में कुछ काम हुआ है लेकिन जो शोषित दबे कुचले लोग हैं आज भी उनकी स्थिति जमीनी हकीकत पर पता चलेगा कि आज भी गरीब लोग गरीब ही हैं। अतिपिछड़ों के सम्मान अधिकार की लड़ाई की बात कर रहे हैं राहुल गांधी कांग्रेस की नीति विचारधारा से हम सभी साथी इनके नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामेंगे। अतिपिछड़ा अधिकार सह बहुजन मिलन सम्मेलन करने जा रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के हर गांव हर कस्बा टोला से दलित वंचित शोषित पीड़ित अतिपिछड़ा समाज से बड़े संख्या में लोग भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम राहुल गांधी और शीर्ष नेतृत्व से मांग करेंगे कि जिस तरह से आप अतिपिछड़ों को देने की बात कर रहे हैं उस तरह से हम बेगूसराय के भी अतिपिछड़े दलित समाज के लोग वर्षों से उपेक्षित रहे हैं कभी किसी राजनीतिक दल के नेताओं ने हमें मौका नही दिया। मौके पर राजेश कुमार मुखिया प्रतिनिधि जदयू पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ महेश राय शाहपुर मुखिया सह जिला संयोजक मुखिया संघ रामदास धानुक राष्ट्रीय संयोजक धनुषवंशी धानुक एकता मंच क्रांतिकारी जदयू पूर्व प्रवक्ता वीरेंद्र पटेल जदयू पंचायत अध्यक्ष रंजीत सिंह जदयू नेता पवन राय सुमित कुमार प्रधान राजकमल शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











