
सदर की पूर्व विधायक अमिता भूषण का पदयात्रा का सिलसिला अनवरत जारी, लोगों का मिल रहा भरपूर आशीर्वाद
बेगूसराय। सदर की पूर्व विधायक अमिता भूषण का अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पदयात्रा का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी कड़ी में पदयात्रा के क्रम में श्रीमती भूषण ने बीरपुर प्रखंड के जगदर पंचायत में जनता से आशीर्वाद लिया। पदयात्रा बीरपुर पूल से शुरू होकर रोशतमा मुरादपूर फजीलपूर होते हुए जगदर गांव के हर वार्ड में पहुंची जिसमें पंचायत के सैकड़ों स्थानीय लोग नारा लगाते हुए साथ चल रहे थे। जगदर में एक स्थान पर सैकड़ों महिलाएं इंतजार करती दिखी जिसे श्रीमती भूषण ने संबोधित भी किया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को सरकार बनने पर रोजगार मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का संदेश देते हुए सैकड़ों महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया।
इस दौरान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे कुछ छात्रों ने अपनी समस्याएं रखीं और कहा कि हमलोग वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली और वादाखिलाफी से दुखी हैं जिसपर श्रीमती भूषण ने कहा कि हमारे सरकार की पहली प्राथमिकता रोजगार होगी। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष धर्म राज सहनी आनंद कुमार जयशंकर यादव विपिन पासवान मनोज शर्मा श्रीकृष्ण सिंह डॉ रामसागर सिंह डॉ गीता सिंह शिवम गौतम चंदन कुशवाहा अमित शाह हीरा कुमार राम जीवन पासवान दिलीप पासवान अनिल यादव अर्जुन पासवान रंजीत चौधरी खुशीलाल प्रभांशु बिट्टू विकास कुमार महिला प्रखंड अध्यक्ष रोशनी कुमार शंभु साह राजदीप ठाकुर मो जुबेर सहित अन्य मौजूद थे।
CONTACT FOR NEWS ADD – 7903657987











