
पीड़ित परिवार को दिलाया भरोसा कि हर परिस्थिति में साथ खड़ी मिलेगी : अमिता
असयम निधन से परिवार की हालत हुई काफी दयनीय
वहीं दूसरी तरफ वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत में पूर्व विधायक को एक बच्चे के डूब जाने की सूचना मिली सूचना के तत्काल बाद ही वहां पहुंची और दुखी परिवार के दुख में शरीक हुई। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष धर्मराज सहनी विजय सिंह रामप्रीत यादव बाल्मीकि यादव शंभू साह संजीव सिंह हीरा झा नरेश सिंह देवेंद्र सिंह अमित कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
बेगूसराय। सदर प्रखंड अंतर्गत लाखो गांव में पूर्व विधायक अमिता भूषण ने पीड़ित परिवारों से जाकर मुलाकात की और उनके दुख में शरीक होते हुए आश्रितों को व्यक्तिगत और प्रशासनिक दोनों स्तर पर हर संभव सहायता का भरोसा दिया। इस कड़ी में गत दिनों कई सारी दुखद घटनाओं का गवाह बने श्रीमती भूषण लाखो पंचायत गई जहां एक किशोर की डूबने से मौत हो गई थी। किशोर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का सहारा था जिसके असयम निधन से परिवार की हालत काफी दयनीय थी उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि हर परिस्थिति में वो साथ खड़ी मिलेगी।
वहीं दूसरी तरफ वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत में पूर्व विधायक को एक बच्चे के डूब जाने की सूचना मिली सूचना के तत्काल बाद ही वहां पहुंची और दुखी परिवार के दुख में शरीक हुई। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष धर्मराज सहनी विजय सिंह रामप्रीत यादव बाल्मीकि यादव शंभू साह संजीव सिंह हीरा झा नरेश सिंह देवेंद्र सिंह अमित कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











