जनसंपर्क कर मतदाताओं से लिया आशीर्वाद : अमिता भूषण 

हर घर जन जन का मिल रहा अपार स्नेह 
बेगूसराय। बिहार विधानसभा चुनाव के तारीख़ों की घोषणा के साथ ही संभावित प्रत्याशियों के जनसंपर्क का सिलसिला रफ्तार पकड़ने लगा है। सभी दलों से संभावित और घोषित प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं से आशीर्वाद लेने में जुटे हैं और चुनावी तापमान चरम की ओर बढ़ रहा है। इस कड़ी में बेगूसराय विधानसभा से   महागठबंधन समर्थित कांग्रेस की संभावित प्रत्याशी अमिता भूषण अन्य प्रत्याशियों से आगे निकलती दिख रही है। श्रीमती भूषण ने पिछले 20 दिनों पहले से ही पदयात्रा के माध्यम से लोगों से जुड़ाव का सिलसिला शुरू कर दिया था। इस दौरान अपने क्षेत्र की ज्यादातर पंचायतों में उनकी पदयात्रा पूरी हो चुकी है इसी कड़ी में भवानंदपुर पंचायत में लोगों से आशीर्वाद लिया और वीरपुर प्रखंड भवानंदपुर पंचायत के पानापुर पबड़ा ढाब आदि गांवों में जनसंपर्क किया जिसमें कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ साथ महागठबंधन घटक दल के सैकड़ों कार्यकर्ता साथ रहे।

इस दौरान लोगों ने पूर्व विधायक को स्थानीय समस्याओं से अवगत भी कराया उन्होंने हरसंभव निदान का भरोसा दिलाया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष धर्मराज सहनी पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजीव सिंह पंचायत अध्यक्ष अनिल पासवान लालो पासवान मो कलिम नौला अध्यक्ष शंभू साह पूर्व मुखिया मो मेराज नागो सुरेंद्र राममूर्ति सिंह चंदन कुशवाहा सत्यम कुशवाहा पूर्व जिला पार्षद सुरेश पासवान संतोष पासवान चंद्रचूड पासवान मुकेश चौधरी अंकित पासवान डॉ सूरज यादव तारकेश्वर सदा सहित अन्य मौजूद थे।

CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles