
सदर की पूर्व विधायक अमिता भूषण का पदयात्रा का सिलसिला अनवरत जारी लोगों का मिल रहा आशीर्वाद
सरकार बनने पर रोजगार मुहैया कराने का दिलाया भरोसा
बेगूसराय। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर की पूर्व विधायक अमिता भूषण का पदयात्रा का सिलसिला अनवरत जारी है। इस पदयात्रा के क्रम में उन्होंने वीरपूर प्रखंड के नौला पंचायत में घर घर जाकर पदयात्रा करते हुए जनता से आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्रीमती भूषण का पंचायत के कई स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुजूम ने स्वागत भी किया। पंचायत के सैकड़ों स्थानीय लोग नारा और झंडा लहराते हुए साथ चल रहे थे। उन्होंने उपस्थित स्थानीय लोगों को सरकार बनने पर रोजगार मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पंचायत में विकास योजनाओं की दयनीय स्थिति से भी अवगत कराया। पूर्व विधायक ने कहा कि नौला हमेशा से प्रगतिशील समाज का प्रतिबिंब रहा है जो हमेशा जाती धर्म से ऊपर उठकर विकास की राजनीति के साथ खड़े रहा है।
हमने अपने कार्यकाल में जो विकास का प्रयास किया था उसे आगे भी जारी रखूँगी। आज वर्तमान जनप्रतिनिधि जिन योजनाओं और सड़कों के निर्माण का ढिंढोरा पिट रहे हैं उन योजनाओं की स्वीकृति भी हमारे कार्यकाल में हुई थी। उनके पास कोई ऐसी विकास की योजना गिनाने को नहीं मिल रही जिसके लिए उन्होंने इन पांच सालों में प्रयास किया हो। पंचायती राज जिला परिषद केंद्र और राज्य की नियमित योजना से अपना रिपोर्ट कार्ड लोगों को दिखा रहे हैं। साथ चल रहे सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों के प्रति आभार भी प्रकट किया। उन्होंने गारा बदिया मखबा और नौला के लगभग सभी वार्ड के लोगों से मिली। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष धर्मराज सहनी पूर्व अध्यक्ष संजीव सिंह पंचायत अध्यक्ष शंभू साह राममूर्ति सिंह चंदन कुशवाहा सत्यम कुमार अमित कुमार साह नीतेश झा आनंद प्रेम अरुण मुखिया अनीता सहनी मेराज अंसारी राशिद रवि कुमार रजनीश कुमार राकेश कुमार बैजनाथ पासवान रामवर्ण पासवान भुनेश्वर पासवान सुरेश पासवान बालेश्वर पासवान गौरी पासवान राजन पासवान सुजीत पासवान सुभाष सहनी गणेशी सहनी अजय सहनी मुकेश पंडित गोलू साह विकास कुमार सहित अन्य मौजूद थे।CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











