छठ पर्व सूर्य उपासना और स्वच्छता का प्रतीक, जीवन में हमें अनुशासन और संतुलन का देता है संदेश : शीतल

माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में छठ पूजा का भव्य आयोजन 
बेगूसराय। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का सुंदर और भावनात्मक आयोजन माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगल संगीत से हुई जहां विद्यालय के क्वायर ग्रुप ने छठी मइया के गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया।
इसके बाद विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए जिनके माध्यम से उन्होंने छठ पर्व के पारंपरिक रीति रिवाजों और इसकी सांस्कृतिक महत्ता को दर्शाया।
बच्चों ने अपने प्रदर्शन से यह संदेश दिया कि भारतीय संस्कृति और परंपरा हमें प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करना सिखाती है।
प्रधानाचार्या डॉ शीतल देवा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में हमारी संस्कृति परंपरा और आस्था के प्रति सम्मान की भावना जगाते हैं। छठ पर्व सूर्य उपासना और स्वच्छता का प्रतीक है जो हमें जीवन में अनुशासन और संतुलन का संदेश देता है। विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। यह न केवल उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़ते हैं बल्कि उनमें आत्मविश्वास और सामूहिकता की भावना भी विकसित करते हैं। कार्यक्रम का समापन उत्साह भक्ति और सांस्कृतिक गर्व के साथ हुआ।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles